'चोल काल में कोई हिंदू धर्म नहीं था', दक्षिण फिल्म के निर्माता वेत्रिमारन के समर्थन में बोले कमल हासन

By रुस्तम राणा | Published: October 6, 2022 04:22 PM2022-10-06T16:22:58+5:302022-10-06T16:24:02+5:30

कमल हासन ने कहा "राज राजा चोलन के काल में 'हिंदू धर्म' का कोई अस्तित्व नहीं था। वैणवम, शिवम और समानम थे, और यह अंग्रेजों ने ही 'हिंदू' शब्द गढ़ा था।

‘No Hindu religion in Chola times’ Kamal Haasan backs director Vetrimaaran | 'चोल काल में कोई हिंदू धर्म नहीं था', दक्षिण फिल्म के निर्माता वेत्रिमारन के समर्थन में बोले कमल हासन

'चोल काल में कोई हिंदू धर्म नहीं था', दक्षिण फिल्म के निर्माता वेत्रिमारन के समर्थन में बोले कमल हासन

Highlightsकमल हासन ने कहा "राज राजा चोलन के काल में 'हिंदू धर्म' का कोई अस्तित्व नहीं थाअभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा- अंग्रेजों ने हिन्दू शब्द गढ़ातमिल फिल्म निर्माता वेत्रिमारन ने चोल राजा को हिन्दू बताने से किया था इनकार

चेन्नई: अभिनेता कमल हासन ने दक्षिण फिल्म के निर्माता के उस बयान का समर्थन किय है जिसमें उन्होंने कहा कि राज राजा चोलन हिंदू नहीं थे। अभिनेता ने कहा, चोल काल में कोई हिंदू धर्म नहीं था। उन्होंने 'हिन्दू' शब्द को अंग्रेजों द्वारा गढ़ा हुआ माना है।

तमिल फिल्म निर्माता वेत्रिमारन ने चोल राजा को हिन्दू बताने से किया था इनकार

दरअसल, इससे पहले एक कार्यक्रम में वेत्रिमारन ने कहा था, 'लगातार हमारे प्रतीक हमसे छीने जा रहे हैं। भगवा वल्लुवर का भगवाकरण करना या राज राजा चोलन को हिंदू राजा कहना लगातार हो रहा है। ” उनके इसी बयान का अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने समर्थन किया है। 

हासने ने कहा- चोल काल में 'हिंदू धर्म' का कोई अस्तित्व नहीं था

कमल हासन ने कहा "राज राजा चोल के काल में 'हिंदू धर्म' का कोई अस्तित्व नहीं था। वैणवम, शिवम और समानम थे, और यह अंग्रेजों ने ही 'हिंदू' शब्द गढ़ा था क्योंकि वे नहीं जानते थे कि इसे सामूहिक रूप से कैसे संदर्भित किया जाए। यह उसी तरह है जैसे उन्होंने थुथुकुडी को तूतीकोरिन में बदल दिया।” 

बोले - इतिहास को बढ़ा-चढ़ाकर पेश न करें

उन्होंने यह भी कहा कि इस युग के दौरान कई धर्म थे और 8वीं शताब्दी में आदिशंकर ने 'शन्माधा स्तबनम' की रचना की थी। कमल हासन ने कहा, "इतिहास को बढ़ा-चढ़ाकर पेश न करें और न ही इसमें भाषाई मुद्दों को शामिल करें।"

बता दें कि तमिल फिल्मों के निर्माता वेत्रिमारन की यह टिप्पणी फिल्म निर्माता मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियिन सेलवन-1 की रिलीज से कुछ दिन बाद आई थी, जिसके बाद सम्राट की धार्मिक पहचान को लेकर बहस शुरू हो गई।

भाजपा नेता ने वेत्रिमारन के बयान को किया था खारिज

फिल्म निर्माता के इस बयान के बाद भाजपा भी इस मुद्दे पर कूद गई। बीजेपी नेता एच राजा ने वेत्रिमारन के दावे को खारिज कर दिया। भाजपा नेता ने कहा, राजराजा चोलन ने दो चर्चों और मस्जिदों का निर्माण करवाया था। इतना ही नहीं उन्होंने खुद को शिवपाद सेकरन भी कहा था। तो वह हिंदू कैसे नहीं हुए?''

Web Title: ‘No Hindu religion in Chola times’ Kamal Haasan backs director Vetrimaaran

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे