करण जौहर की पार्टी को लेकर खुलासा, नहीं मिला किसी भी नशीले पदार्थ का सबूत!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 26, 2020 09:57 AM2020-10-26T09:57:16+5:302020-10-26T09:57:16+5:30

वायरल वीडियो की जांच से जुड़ी जो फोरेंसिंक रिपोर्ट एजेंसी को मिली है, उसमें किसी नशीले पदार्थ की पुष्टि नहीं हुई है

no-evidence-of-drugs-found-in-karan-johars-party- | करण जौहर की पार्टी को लेकर खुलासा, नहीं मिला किसी भी नशीले पदार्थ का सबूत!

करण जौहर की पार्टी को लेकर खुलासा, नहीं मिला किसी भी नशीले पदार्थ का सबूत!

Highlightsएनसीबी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के वायरल वीडियो की जांच से जुड़ी जो फोरेंसिंक रिपोर्ट जांच एजेंसी को मिली है मामले पर अभी तक एनसीबी ने किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की है

सुशांत  सिंह राजपूत के निधन का केस दिन पर दिन उलझता जा रहा है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती की चैट सामने आने के बाद इसमें ड्रग्स का एंगल भी सामने आया था। रिया के फ़ोन पर मिले व्हाट्सऐप चैट के आधार पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी पड़ताल शुरू की इसके बाद कई बड़े नामों को जेल की हवा खानी पड़ी है। लेकिन इसी बीच करण जौहर भी विवादों में घिरते नजर आए थे।

 ड्रग मामले में कई और बड़े नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर समेत बॉलीवुड कई बड़ी स्टार्स के खिलाफ शिकायत की थी।

एनडीटी की खबर के अनुसार एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के वायरल वीडियो की जांच से जुड़ी जो फोरेंसिंक रिपोर्ट जांच एजेंसी को मिली है, उसमें किसी नशीले पदार्थ की पुष्टि नहीं हुई है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीबी ने गुजरात के गांधी नगर एफएसएल की रिपोर्ट में वायरल वीडियो में सफेद रंग की इमेज को महज रिफ्लेक्शन ऑफ लाइट यानी रोशनी की चमक बताया गया है।

 सूत्रों के मुताबिक एनसीबी को कोई संदिग्ध पदार्थ वीडियो में दिखाई नहीं दिया है और न ही पाया गया है। हालांकि इस मामले पर अभी तक एनसीबी ने किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की है। पहले खबर आई थी कि इस मामले की जांच में एनसीबी कई बड़े सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुला सकती है।


करण की पार्टी का वीडियो वायरल

हाल ही में करण जौहर की पार्टी का एक साल पुराना वीडियो वायरल हुआ। जब ये वीडियो सामने आया था तो आरोप लगाया गया था कि करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लिया गया था। अब इस पार्टी के फोटो और वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इस पार्टी को लेकर एक बार फिर से फैंस का गुस्सा फूटा है। सुशांत को ड्रगि्या बताने के बाद अब फैंस इस वीडियो को शेयर करके तरह तरह से सवाल कर रहे हैं।

लोगों ने निशाना साधते हुए बॉलीवुड सितारों को नशेड़ी तक कह डाला था। वहीं, विकी कौशल पर ड्रग लेने का आरोप लगाया। इस वीडियो में सभी सितारे काफी अलग अंदाज में दिखे थे। करण जौहर का कहना है कि सभी मस्ती भरे मूड में थे, ना कि ड्रग्स लिया था।

Web Title: no-evidence-of-drugs-found-in-karan-johars-party-

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे