तान्हाजी का ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म पर मचा बवाल, इस नेता ने दे डाली ये धमकी-जानिए पूरा मामला

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 21, 2019 08:56 AM2019-11-21T08:56:23+5:302019-11-21T08:56:23+5:30

एनसीपी विधायक जितेन्द्र आव्हाड ने फिल्म के डायरेक्टर का जिक्र करते हुए एक मराठी ट्वीट किया है।इसमें फिल्म में तानाजी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़खानी की बात कही गई है।

ncp mla jitendra awhad and sambhaji brigade threatens makers of tanhaji | तान्हाजी का ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म पर मचा बवाल, इस नेता ने दे डाली ये धमकी-जानिए पूरा मामला

तान्हाजी का ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म पर मचा बवाल, इस नेता ने दे डाली ये धमकी-जानिए पूरा मामला

अजय देवगन की 100वीं फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में अजय देवगन का दमदार रोल दिखाया गया है। ट्रेलर आते ही छा गया है। अब तक ट्रेलर को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर की जहां एक ओर हर कोई तारीफ कर रहा है वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर विवाद होना भी शुरू हो गया है। एनसीपी नेचा जितेन्द्र आव्हाड ने फिल्म के मेकर्स को धमकी दे डाली है।

तान्हाजी के ट्रेलर की सोशल मीडिया पर पर भी जमकर तारीफ हो रही है। ट्रेलर में सैफ काजोल और अजय तीनों के एक्टिंग की तारीफ की जा रही है। लेकिन एनसीपी नेता का कहना बै कि संभाजी ब्रिगेड ने छत्रपति शिवाजी महाराज की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है।

एनसीपी विधायक जितेन्द्र आव्हाड ने फिल्म के डायरेक्टर का जिक्र करते हुए एक मराठी ट्वीट किया है।इसमें फिल्म में तानाजी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़खानी की बात कही गई है।

जितेन्द्र ने लिखा है, 'ओम राउत, तुम्हारी फिल्म तानाजी का ट्रेलर देखा। उसमें तुमने कई ऐसे प्रसंग डाले हैं जो इतिहास में हैं ही नहीं। उनमें जल्द से जल्द बदलाव करें या फिर मुझे अपने तरीके से मामला देखना पड़ेगा। अगर इसे धमकी समझ रहे हो तो चलेगा।


इतना ही नहीं फिव्म साम्भाजी ब्रिगेड ने भी सवाल उठाए हैं। संस्था ने काजोल के कुछ डायलॉग पर सवाल खड़े किए हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म में शिवाजी महाराज की तरफ लकड़ी की छड़ी उछालने पर आपत्ति जताई है। आरोप लगाया है कि फिल्म में भगवा झंडे पर ओम का चिह्न दिखाकर जानबूझकर शिवाजी की धर्मनिरपेक्ष छवि को खत्म करने की कोशिश की गई है।



फिल्म में अजय देवगन तानाजी, काजोल सावित्रीबाई मालसुरे, सैफ अली खान उदयभान, शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज, ल्यूक कैनी औरंगजेब और पद्मावती राव जीजामाता का रोल निभा रहे हैं। फिल्म 10 जनवरी 2020 को पर्दे पर रिलीज हो रही है।
 

Web Title: ncp mla jitendra awhad and sambhaji brigade threatens makers of tanhaji

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे