क्रूज ड्रग्स केसः NCB ने कोर्ट में पेश किया अहम सबूत, आर्यन के चैट में बॉलीवुड अभिनेत्री का आया नाम

By अनिल शर्मा | Published: October 20, 2021 12:16 PM2021-10-20T12:16:16+5:302021-10-20T13:01:08+5:30

आर्यन के वकीलों ने कोर्ट में बार-बार यह बताया कि स्टार किड के पास से ड्रग्स की कोई बरामदगी नहीं हुई थी, लेकिन व्हाट्सएप चैट के आधार पर न्यायिक हिरासत में रखा गया है।

ncb finds drug related whatsApp chat between aryan khan and debut actress submits in court | क्रूज ड्रग्स केसः NCB ने कोर्ट में पेश किया अहम सबूत, आर्यन के चैट में बॉलीवुड अभिनेत्री का आया नाम

क्रूज ड्रग्स केसः NCB ने कोर्ट में पेश किया अहम सबूत, आर्यन के चैट में बॉलीवुड अभिनेत्री का आया नाम

Highlights शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया थाआर्यन के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी), 20 (बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है

मुंबईः आर्यन खान के जमानत आदेश पर आज मुंबई की सेशन कोर्ट फैसला सुनाएगी। फैसले से पहले समाचार एजेंसी  एएनआई के एक अपडेट से पता चला है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथ आर्यन खान और एक आगामी अभिनेत्री के बीच 'ड्रग से संबंधित व्हाट्सएप चैट' लगा है। एएनआई के मुताबिक, मुंबई एनसीबी ने खुलासा किया कि उसके हाथ एक चैट लगा है जिसे अदालत में जमा कर दिया गया है। 
 
मुंबई एनसीबी का कहना है कि उसने अदालत में आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट जमा की है। पुलिस को ड्रग से संबंधित व्हाट्सएप चैट मिली है जो कथित तौर पर आर्यन खान और एक आगामी अभिनेत्री के बीच हैं।

आर्यन खान के मुख्य वकील अमित देसाई और सतीश मानेशिंदे और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के बीच दो दिनों तक चली बहस के बाद पिछले हफ्ते आर्यन खान की जमानत आदेश सुरक्षित रख लिया गया था। आज विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल आर्यन खान के साथ-साथ अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुना सकते हैं।

आर्यन के वकीलों ने कोर्ट में बार-बार यह बताया कि स्टार किड के पास से ड्रग्स की कोई बरामदगी नहीं हुई थी, लेकिन व्हाट्सएप चैट के आधार पर न्यायिक हिरासत में रखा गया है। वहीं एनसीबी आर्यन के जमानत के खिलाफ कोर्ट में एक अहम सबूत पेश किया है। 

गौरतलब है कि शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 8 (सी), 20 (बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: ncb finds drug related whatsApp chat between aryan khan and debut actress submits in court

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे