'राजनेता वोट के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और चुनाव आयोग...', सरकार पर फिर बरसे नसीरुद्दीन शाह
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 29, 2023 09:14 PM2023-05-29T21:14:38+5:302023-05-29T21:16:17+5:30
नसीरुद्दीन शाह राजनीतिक बयान देने से भी परहेज नहीं करते। अब नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि आजकल पढ़े-लिखे लोगों के बीच भी मुस्लिमों से नफरत करना फैशनेबल बन गया है।

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह
नई दिल्ली: अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। नसीरुद्दीन शाह राजनीतिक बयान देने से भी परहेज नहीं करते। हालांकि इसके लिए उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल भी किया गया है।
अब नसीरुद्दीन शाह ने एक बार फिर से ऐसा ही कुछ कहा है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "यह समय बहुत चिंताजनक है। जिस तरह की चीजें चल रही हैं वो विशुद्ध और स्पष्ट रूप से प्रोपागैंडा है, इसके खूब मजे लिए जा रहे हैं। यह दिखा रहा है कि कैसा वक्त चल रहा है।"
नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, "आजकल पढ़े-लिखे लोगों के बीच भी मुस्लिमों से नफरत करना फैशनेबल बन गया है। सत्ता में जो पार्टी है उसने बड़ी चालाकी से लोगों की नस पकड़ ली है। हम बात करते हैं सेक्युलर ये, लोकतंत्र वो फिर क्यों हम हर चीज में धर्म को घुसा रहे हैं?"
नसीरुद्दीन शाह का सीधा निशाना द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी जैसी फिल्मों पर था। नसीर ने कहा कि आजकल आ रही फिल्मों का मिजाज भी हकीकत दर्शा रहा है, जो कि इस्लामोफोबिया है। उन्होंने इलेक्शन कमिशन को भी घेरा। कहा कि राजनेता वोट के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और चुनाव आयोग मूक दर्शक बना है।
बीजेपी द्वारा मुगलों को बाहरी और आक्रांता बताने पर भी अतीत में नसीरुद्दीन शाह बयान दे चुके हैं। अपनी वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' को लेकर बातचीत में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि अगर मुगल साम्राज्य इतना ही राक्षसी था, विनाशकारी था, तो उसका विरोध करने वाले उनके बनाए स्मारकों को क्यों नहीं गिरा देते?उन्होंने जो कुछ भी किया वो भयानक था, तो ताजमहल को गिरा दो, लाल किले को गिरा दो, कुतुब मीनार को गिरा दो।
इससे पहले नसीरुद्दीन शाह ने भारत में रहते हुए डर के एहसास की बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें अब भारत में डर लगने लगा है, उन्हें यहां अपने बच्चों की चिंता होती है। अपने इस बयान के लिए भी नसीरुद्दीन शाह खूब चर्चा में रहे थे।