वास्तविक व्यक्ति से प्रेरित था दुग्गल साहब का किरदार, 'मुझसे शादी करोगी' के 20 साल पूरे होने पर हुआ खुलासा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 30, 2024 03:37 PM2024-07-30T15:37:20+5:302024-07-30T15:38:31+5:30

इस फिल्म में कादर खान दुग्गल साहब के किरदार में दिखे थे। यह किरदार खूब पसंद किया गया। इसमें दुग्गल साहब की खासियत थी कि वह किसी दिन अंधे होते थे तो किसी दिन बहरे, किसी दिन दुग्गल साहब बच्चे बन जाते थे तो किसी दिन बेहद सख्त।

Mujhse Shaadi Karogi Duggal Sahab character was inspired by a real person revealed on completion of 20 years | वास्तविक व्यक्ति से प्रेरित था दुग्गल साहब का किरदार, 'मुझसे शादी करोगी' के 20 साल पूरे होने पर हुआ खुलासा

इस फिल्म में कादर खान दुग्गल साहब के किरदार में दिखे थे

Highlightsबॉलीवुड फिल्म मुझसे शादी करोगी को रिलीज हुए 20 साल हो गए हैंडेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ेइस फिल्म में कादर खान दुग्गल साहब के किरदार में दिखे थे

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म मुझसे शादी करोगी को रिलीज हुए 20 साल हो गए हैं। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला थे। अनीस बज्मी ने फिल्म की कहानी लिखी थी और रूमी जाफरी ने इसकी पटकथा।  इस फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा के साथ अमरीश पुरी , कादर खान , सतीश शाह और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में थे।

इस फिल्म में कादर खान दुग्गल साहब के किरदार में दिखे थे। यह किरदार खूब पसंद किया गया। इसमें दुग्गल साहब की खासियत थी कि वह किसी दिन अंधे होते थे तो किसी दिन बहरे, किसी दिन दुग्गल साहब बच्चे बन जाते थे तो किसी दिन बेहद सख्त। फिल्म में उनके घर के बाहर एक बोर्ड लगा रहता था जिस पर लिखा रहता था कि आज दुग्गल साहब ..... हैं।

अब एक बातचीत में फिल्ंम के पटकथा लेखक रूमी जाफरी ने खुलासा किया है कि दुग्गल साहब (कादर खान द्वारा अभिनीत) किरदार एक वास्तविक व्यक्ति से प्रेरित था। उन्होंने बताया कि यह फिल्म निर्माता राहुल रवैल के पिता एचएस रवैल के सबसे अच्छे दोस्त रिडकु चाचा से प्रेरित था। वह सिर्फ 2.5 फीट लंबे थे और आप उन्हें एचएस रवैल की हर फिल्म जैसे मेरे मेहबूब और मेहबूब की मेहंदी में देख सकते हैं।

 वह एचएस रवैल के साथ उनके आवास पर भाई की तरह रहते थे। अनीस बज्मी ने बताया कि जब मैं अंजाम लिख रहा था, तो राहुल ने मुझसे रिडकु अंकल की एक बहुत ही अजीब स्वास्थ्य जटिलता पर चर्चा की। उन्होंने मुझे बताया कि जब वह उठेंगे तो उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देगा, कभी-कभी उन्हें सुनने में भी परेशानी होगी। मैं चौंक गया, लेकिन मुझे यह काफी हास्यास्पद भी लगा। मैंने उनसे कहा कि मैं इसे अपनी एक फिल्म में इस्तेमाल करूंगा। राहुल ने कहा कि इस पर कोई विश्वास नहीं करेगा। मुझे लगा कि क्यों नहीं, वह कॉमेडी ड्रामा में एक शानदार किरदार होगा। कई साल बाद, मैंने मुझसे शादी करोगी में इस किरदार को पर्दे पर उतारा।

फिल्म मुझसे शादी करोगी में कादर खान द्वारा निभाए गए दुग्गल साहब का किरदार आज भी उतना ही मशहूर है। इस किरदार के नाम पर मीम आज भी बनते हैं। 

Web Title: Mujhse Shaadi Karogi Duggal Sahab character was inspired by a real person revealed on completion of 20 years

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे