सांसदों ने संसद भवन में देखी इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर बनी फिल्म 'रॉकेट: द नांबी इफेक्ट', आर माधवन की हुई तारीफ

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 6, 2022 10:15 PM2022-08-06T22:15:11+5:302022-08-06T22:25:19+5:30

संसद में फिल्म ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ को देखने के बाद सांसदों ने इसकी काफी सराहना की और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण के साथ हुए अन्याय को महसूस किया।

MPs watch the film 'Rocket: The Nambi Effect' on the life of former ISRO scientist Nambi Narayanan in Parliament House, R Madhavan praised | सांसदों ने संसद भवन में देखी इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर बनी फिल्म 'रॉकेट: द नांबी इफेक्ट', आर माधवन की हुई तारीफ

संसद परिसर में फिल्म देखने के बाद नंबी नारायण और आर माधवन के साथ केंद्रीय मंत्री और सांसद

Highlightsसंसद में इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित फिल्म को दिखाया गया फिल्म ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ को अभिनेता-निर्देशक आर माधवन ने बनाया हैकेंद्रीय मंत्री और सांसद ने इस फिल्म को देखने के बाद काफी तारीफ की

दिल्ली: संसद का मानूसन सत्र हंगामे के कारण खासा चर्चा में बना हुआ है, लेकिन बीते शुक्रवार के दिन संसद की चर्चा एक अलग कारण से हुई। जी हां, पक्ष-विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप से अलग हटते हुए सांसदों ने एक स्पेशल फिल्म देखी। यह फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और पद्म विभूषण से सम्मानित नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है। ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ नाम की इस फिल्म को अभिनेता-निर्देशक आर माधवन ने बनाया है।

फिल्म ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ को देखने के बाद सांसदों ने इसकी काफी सराहना की और वैज्ञानिक नंबी नारायण के साथ हुए अन्याय को महसूस किया। संसद में इस फिल्म को देखने वालों में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल थे।

संसद में स्पेशल स्क्रिनिंग के बाद फिल्म के निर्देशक और अभिनेता माधवन ने कहा, “यह काफी बेहतरीन अनुभव था जीवन का। मैं जीवन के एक ही पल में गर्व और घबराहट महसूस कर पा रहा था, जब माननीय सांसद बेहद गंभीरता से इस फिल्म को देख रहे थे। दरअसल नंबी नारायण के जीवन में घटी घटनाएं इतनी आसान नहीं थीं, जब मैंने भी उसे जाना तो एक पल के लिए उसपर विश्वस होने मुश्किल हो रहा था। निश्चित रूप से फिल्म काफी प्रयास के कारण अच्छी बनी है, इसके लिए मैं हमेशा नंबी नारायण का आभारी रहूंगा क्योंकि फिल्म को हर जगह बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।”

फिल्म `रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट` इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायण की जीवन यात्रा है, जिसकी स्क्रिप्ट खुद आर माधवन ने लिखी। उन्होंने पर्दे पर खुद नंबी नारायण के किरदार को निभाया और फिल्म का निर्देशन भी किया। सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए यह फिल्म बीते 1 जून को रिलीज़ हुई थी।

इस फिल्म में माधवन वैज्ञानिक नंबी नारायणन की मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग चूंकि नारायण के जीवन पर आधारित है। इसलिए उनके द्वारा भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में बिताये गये समय को उन देशों में फिल्माया गया है।

इस फिल्म में आर माधवन के अलावा शाहरुख खान और सूर्या ने रोल प्ले किया है। माधवन ने सांसदों को बताया कि इस फिल्म के लिए शाहरुख खान और सूर्या ने उनसे एक पैसा नहीं लिया। फिल्म ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित दुनिया भर की छह भाषाओं में रिलीज़ हुई है।

Web Title: MPs watch the film 'Rocket: The Nambi Effect' on the life of former ISRO scientist Nambi Narayanan in Parliament House, R Madhavan praised

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे