राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम छाया, सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

By भाषा | Published: August 8, 2020 02:59 PM2020-08-08T14:59:44+5:302020-08-08T14:59:44+5:30

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने मंदिर निर्माण के लिये पहली शिला रखी। 

More than 16 crore people watched the Ram temple foundation stone program   | राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम छाया, सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम छाया, सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

Highlightsअयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखाप्रसार भारती के प्रारंभिक अनुमान से यह आंकड़ा मिला है

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा । प्रसार भारती के प्रारंभिक अनुमान से यह आंकड़ा मिला है।

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेंपति ने कहा कि दर्शकों की यह संख्या दूरदर्शन के सीधे प्रसारण को देखने वालों की है जिसे बुधवार को सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच मुख्य समारोहों के दौरान करीब 200 टीवी चैनलों ने प्रसारित किया।

उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप भारत में टीवी की दुनिया में समारोह को दर्शकों द्वारा कुल 7 अरब मिनट से ज्यादा देखा गया । उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा।’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने मंदिर निर्माण के लिये पहली शिला रखी। 

Web Title: More than 16 crore people watched the Ram temple foundation stone program  

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे