मॉडल ने गहना वशिष्ठ समेत हॉटशॉट के 4 निर्माताओं के खिलाफ दर्ज कराई FIR, राज कुंद्रा की कंपनी पर लगाया बड़ा आरोप

By अनिल शर्मा | Published: July 28, 2021 10:12 AM2021-07-28T10:12:45+5:302021-07-28T10:30:07+5:30

मॉडल के बयान के अनुसार मालवानी पुलिस थाने में गहना वशिष्ठ समेत हॉटशॉट के चार प्रोड्यूसर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 393, 420 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है जिसे आईटी एक्ट की धारा 66, 67 के साथ मिलाकर पढ़ा जाता है।

Model files FIR against 4 makers of Raj Kundra company Hotshot including Gehna Vashisht | मॉडल ने गहना वशिष्ठ समेत हॉटशॉट के 4 निर्माताओं के खिलाफ दर्ज कराई FIR, राज कुंद्रा की कंपनी पर लगाया बड़ा आरोप

मॉडल ने गहना वशिष्ठ समेत हॉटशॉट के 4 निर्माताओं के खिलाफ दर्ज कराई FIR, राज कुंद्रा की कंपनी पर लगाया बड़ा आरोप

Highlightsराज कुंद्रा की कंपनी पर एक और एफआईआरगहना वशिष्ठ समेत हॉटशॉट के चार प्रोड्यूसर्स के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआरयह एफआईआर एक मॉडल ने दर्ज कराई है जिसे बड़ी फिल्म का ऑफर देकर बोल्ड कंटेंट शूट करवाए गए थे

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं मामले में उनकी वियान कंपनी के 4 कर्मचारियों को सरकारी गवाह बनाया है, जिन्होंने क्राइम ब्रांच के सामने इस बात की जानकारी दी कि कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कंपनी के सर्वर से पोर्न कंटेंट डिलीट करने को कहा गया था। इस बीच एक मॉडल ने भी उनके हॉटशॉट के चार निर्माताओं और गहना वशिष्ठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

क्राइम ब्रांच को मॉडल ने बताया कि उसे एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म में काम करने को मजबूर किया गया था। पुलिस के मुताबिक मॉडल को एक बड़ी बजट की फिल्म का वादा कर एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म में काम करवाया गया था। मामले में क्राइम ब्रांच ने मॉडल को एफआईआर दर्ज कराने को कहा।

मॉडल के बयान के अनुसार मालवानी पुलिस थाने में गहना वशिष्ठ समेत हॉटशॉट के चार प्रोड्यूसर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 393, 420 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है जिसे आईटी एक्ट की धारा 66, 67 के साथ मिलाकर पढ़ा जाता है। इस केस के दर्ज होने के पहले ही मामले में क्राइम ब्रांच ने गहना वश‍िष्ठ को समन भेजा है। क्राइम ब्रांच ने गहना को जल्द से जल्द अपना बयान दर्ज कराने को कहा है

बता दें राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने उनकी कंपनी के आईटी प्रमुख रेयान थोर्पे के साथ मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील सामग्री उपलब्ध कराने के मामले में गिरफ्तार किया था। मामले में कुंद्रा की पत्नी व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, जो 2010 तक फर्म में निदेशकों में से एक थीं, का बयान भी पुलिस ने पिछले सप्ताह दर्ज किया है।

Web Title: Model files FIR against 4 makers of Raj Kundra company Hotshot including Gehna Vashisht

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे