#MeToo: यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए सिंटा ने बनाई समिति, स्वरा-रवीना होंगी सदस्य

By भाषा | Published: October 18, 2018 02:01 AM2018-10-18T02:01:31+5:302018-10-18T02:02:59+5:30

अभिनेत्री रेणुका शहाणे, फिल्म निर्माता अमोल गुप्ते, पत्रकार भारती दुबे, कई वकील और मनोवैज्ञानिक भी समिति में शामिल होंगे।

#MeToo: Sinta has formed a committee to deal with sexual harassment, Swara and Raveena will be members | #MeToo: यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए सिंटा ने बनाई समिति, स्वरा-रवीना होंगी सदस्य

फाइल फोटो

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) ने बुधवार को कहा कि फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न की घटनाओं से निपटने के लिए वह समितियां गठित करेगा जिनमें स्वरा भास्कर और रवीना टंडन सहित कई अन्य सदस्य होंगे।

सिंटा महासचिव सुशांत सिंह ने कहा कि संगठन इस समस्या को खत्म करने के लिए कई लोगों के साथ सहयोग कर रहा है।

अभिनेत्री रेणुका शहाणे, फिल्म निर्माता अमोल गुप्ते, पत्रकार भारती दुबे, कई वकील और मनोवैज्ञानिक भी समिति में शामिल होंगे।

सिंह ने कहा, ‘‘स्वरा भास्कर ने हमसे संपर्क किया, वह एक सदस्य हैं। वह इस मुद्दे पर स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं, बहुत ही व्यावहारिक तरीके से। जब हम उनसे मिले तो हमें एहसास हुआ कि हमारी राय एक जैसी ही है। हम एक उप-समिति गठित करने की योजना बना रहे हैं जो यौन उत्पीड़न जागरूकता पर केंद्रित होगी।’’ 

उन्होंने कहा कि संगठन का लक्ष्य समिति को मजबूत बनाना है ताकि उद्योग ऐसे अपराधियों के साथ काम करने से इंकार कर सके।

 

Web Title: #MeToo: Sinta has formed a committee to deal with sexual harassment, Swara and Raveena will be members

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे