साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने कराया कोरोना वायरस टेस्ट, रिपोर्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर दी यह जानकारी

By भाषा | Published: June 3, 2020 08:22 PM2020-06-03T20:22:15+5:302020-06-03T20:22:15+5:30

साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने हाल ही में अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराया है। वह लॉकडाउन के कारण तीन महीने तक जॉर्डन में फंसे थे और बीते 22 मई को भारत लौटे हैं।

Malayalam actor Prithviraj Sukumaran tests negative for coronavirus | साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने कराया कोरोना वायरस टेस्ट, रिपोर्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर दी यह जानकारी

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsजॉर्डन में एक फिल्म की शूटिंग से लौटे सुकुमारन पृथक-वास में हैं। मलयालम अभिनेता ने कोविड-19 की अपनी जांच का नतीजा सोशल मीडिया पर साझा किया।

दक्षिण के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने बुधवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। जॉर्डन में एक फिल्म की शूटिंग से लौटे सुकुमारन पृथक-वास में हैं। मलयालम अभिनेता ने कोविड-19 की अपनी जांच का नतीजा सोशल मीडिया पर साझा किया। 

उन्होंने कहा कि वे 14 दिन पृथक-वास में रहने के नियम का पालन करेंगे। सुकुमारन ने कहा, “कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। घर जाने से पहले पृथक-वास की अवधि पूरा करूंगा। सभी सुरक्षित रहें और ध्यान रखें।” 

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 1298 नये मरीज सामने आने के साथ ही यहां इस महामारी के मामले बढ़कर 22000 के पार चले गये जबकि अबतक 556 मरीजों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यहां इससे पहले 31 मई को एक दिन में सर्वाधिक 1295 नये मरीज सामने आये थे। 

मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 556 हो गयी है जबकि अबतक इसके 22,132 मामले सामने आये हैं। सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामले 20,834 थे जबकि 523 मरीजों की मौत हो चुकी थी। जबकि उत्तर प्रदेश में बुधवार को 141 और लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अभी तक कुल 8,870 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। 

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,257 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर पहुंच गए हैं और राज्य में फिलहाल 3,383 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है। प्रसाद बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 230 लोग की मौत हुई है। 

Web Title: Malayalam actor Prithviraj Sukumaran tests negative for coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे