महेश बाबू के लिए बुरी खबर, सर्विस टैक्स ना चुकाने के कारण बैंक खाते हुए 'फ्रीज'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 28, 2018 08:21 AM2018-12-28T08:21:06+5:302018-12-28T08:21:06+5:30

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के बैंक खातों को सेवा कर के बकाये की वसूली के लिए कुर्क कर दिया है.

mahesh babu bank accounts freez by gst department over non payment of service tax | महेश बाबू के लिए बुरी खबर, सर्विस टैक्स ना चुकाने के कारण बैंक खाते हुए 'फ्रीज'

फाइल फोटो

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के बैंक खातों को सेवा कर के बकाये की वसूली के लिए कुर्क कर दिया है. विभाग ने गुरुवार को बताया कि महेश बाबू ने 2007-08 के दौरान ब्रांड एम्बेसडर, फिल्मों में अभिनय और उत्पादों के विज्ञापनों से प्राप्त राशि पर कर योग्य सेवाओं के लिए सेवा कर नहीं चुकाया है

अभिनेता पर कुल बकाया कर 18.5 लाख रुपए है. जीएसटी विभाग ने महेश बाबू के एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक खातों को 73.5 लाख रुपए की राशि के लिए कुर्क किया है.

इसमें कर, ब्याज और जुर्माना शामिल है इस बारे में संपर्क करने पर जीएसटी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महेश बाबू को इस बारे में अपीलीय प्राधिकरण से कोई राहत नहीं मिली है.

अधिकारी ने कहा, ''हमने बैंक खातों को कुर्क कर वसूली शुरू की है. हमें गुरुवार को एक्सिस बैंक से 42 लाख रुपए मिले हैं. आईसीआईसीआई बैंक शुक्रवार को भुगतान करेगा.'' 

Web Title: mahesh babu bank accounts freez by gst department over non payment of service tax

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे