सुशांत सिंह मौत मामलाः रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम

By रामदीप मिश्रा | Published: September 4, 2020 07:50 AM2020-09-04T07:50:21+5:302020-09-04T07:50:21+5:30

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को उपनगरीय बांद्रा में अपने फ्लैट में फंदे से लटके मिले थे। 28 वर्षीय चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों पर राजपूत (34) को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया है। 

Maharashtra: Narcotics Control Bureau team reaches Rhea Chakraborty's residence in Mumbai | सुशांत सिंह मौत मामलाः रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम

फोटोः एएनआई

Highlightsनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी मुंबई स्थित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के आवास पर पहुंचे हैं।एक अधिकारी का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रक्रियात्मक मामला है, जिसे फॉलो किया जा रहा है।

मुंबईः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी मुंबई स्थित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के आवास पर पहुंचे हैं। एक अधिकारी का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रक्रियात्मक मामला है, जिसे फॉलो किया जा रहा है। ये रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर किया जा रहा है।

इससे पहले दो सितंबर को सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता से पूछताछ की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि रिया के पिता से करीब दस घंटे तक पूछताछ हुई। राजपूत 14 जून को उपनगरीय बांद्रा में अपने फ्लैट में फंदे से लटके मिले थे। 28 वर्षीय चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों पर राजपूत (34) को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया है। 

अधिकारी ने बताया था कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह करीब साढ़े दस बजे एक कार से उपनगरीय कालीना स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह पहुंचे, जहां केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ठहरी हुई थहै। उनकी कार के साथ पुलिस की भी एक गाड़ी थी। पूछताछ के बाद वह रात में करीब 8.30 बजे वहां से बाहर निकले थे। 

अधिकारी के अनुसार सुशांत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, उनके रसोइये नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव और वित्तीय प्रबंधक श्रुति मोदी आदि भी पूछताछ के लिए सुबह अतिथि गृह पहुंचे थे। वे सभी चक्रवर्ती के बाद वहां से बाहर निकले थे। रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और मां को बुधवार को नहीं बुलाया गया था। इस

से पहले मंगलवार को जांच टीम ने रिया के पिता और मां से आठ घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की थी। रिया से पिछले शुक्रवार से सोमवार तक चार दिन में करीब 35 घंटे तक पूछताछ की गई थी।

Read in English

Web Title: Maharashtra: Narcotics Control Bureau team reaches Rhea Chakraborty's residence in Mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे