गाने किसी और ने लिखे क्रेडिट समीर को दे दिया गया, T-Series को लेकर लकी अली का खुलासा

By अनिल शर्मा | Published: November 23, 2021 09:08 AM2021-11-23T09:08:29+5:302021-11-24T12:50:10+5:30

सिंगर लकी अली ने कहा है कि उन्होंने टी-सीरीज के साथ 'कभी ऐसा लगता है' एल्बम रिकॉर्ड किया था जिसे गीतकार को उचित श्रेय देने की मांग पर रोक दिया गया था।

lucky ali reveals t-series halted my album on demand of due credit to lyricist | गाने किसी और ने लिखे क्रेडिट समीर को दे दिया गया, T-Series को लेकर लकी अली का खुलासा

गाने किसी और ने लिखे क्रेडिट समीर को दे दिया गया, T-Series को लेकर लकी अली का खुलासा

Highlightsलकी अली ने कहा कि 2004 में टी-सीरीज ने 'कभी ऐसा लगता है' एल्बम को रोक दिया थालकी अली ने कहा कि एल्बम के गीत किसी और ने लिखे थे लेकिन सारा श्रेय समीर को दिया जा गया था

मुंबईः सिंगर लकी अली ने कहा है कि उन्होंने टी-सीरीज के साथ 'कभी ऐसा लगता है'  ऐल्बम रिकॉर्ड किया था जिसे गीतकार को उचित श्रेय देने की मांग पर रोक दिया गया था। बॉलीवुड में 'म्यूजिक लेबल' की बात पर अपनी राय रखते हुए लकी अली ने एक लंबा फेसबुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने कहा है कि यह कोई नई बात नहीं है बल्कि 2004 में मेरी आई  ऐल्बम के साथ ऐसा हुआ था।

लकी अली लिखते हैं, हमने टी-सीरीज के साथ एक  ऐल्बम 'कभी ऐसा लगता है' किया था जिसके गीत लंदन के सोहो में माइक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया था। और इसके कुछ गीत मुंबई में टी सीरीज स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। असलम ने मेरे साथ  ऐल्बम लिखा था और लंदन से बाहर स्थित एक अन्य गीतकार ने इसके एक गीत- 'जब से मिली तुमसे' गीत लिखा था। उसका नाम सलमा था और वह क्वेटा से थी…। लेकिन मजेदार बता है कि  ऐल्बम लिखने का पूरा श्रेय समीर को दे दिया गया क्योंकि उन्हें टी सीरीज द्वारा प्रचारित किया जा रहा था ...।

लकी अली ने आगे लिखा कि समीर को गाने लिखने के श्रेय को लेकर मैंने भूषण कुमार से सवाल किया जिसके बाद उन्होंने  ऐल्बम ही रोक दिया। सिंगर ने कहा कि असलम को उनका उचित श्रेय मिलना चाहिए था।

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में, लकी अली का 'ओह सनम' का नया गायन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था। हाल ही में, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ ब्रायन के साथ गायक की तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई, जिससे भारतीय राजनीति में उनके प्रवेश की अटकलें लगाई गईं।

लकी अली ने तब हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था कि वह राजनीति में शामिल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मुझसे कोई नहीं पूछता, और हर कोई मान लेता है। मेरे पास प्रवक्ता नहीं है। मैं अपने लिए बोलता हूं। सिंगर ने कहा था कि मेरा काम संगीत आधारित और कनेक्शन आधारित है। इसका राजनीतिक विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है। मैं राजनीति से दूर रहना चाहता हूं। लेकिन मुझे ऐसे लोगों से मिलना अच्छा लगता है, जो मुझे लगता है कि मेरे सम्मान के पात्र हैं।

 

Web Title: lucky ali reveals t-series halted my album on demand of due credit to lyricist

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे