वोट न दे पाने पर अक्षय कुमार जमकर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- वह तो कनाडाई नागरिक हैं...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 30, 2019 08:59 AM2019-04-30T08:59:24+5:302019-04-30T08:59:24+5:30

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान किया गया। इस दौरान सलमान खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह सहित कई स्टार्स वोट डालने पहुंचे, लेकिन अक्षय कुमार को छोड़कर

loksabha election 2019 akshay kumar did not cast his vote in election so he trolled | वोट न दे पाने पर अक्षय कुमार जमकर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- वह तो कनाडाई नागरिक हैं...

वोट न दे पाने पर अक्षय कुमार जमकर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- वह तो कनाडाई नागरिक हैं...

Highlightsअक्षय कुमार वोट नहीं डाल पाए जिस कारण से वह ट्रोल हो गए हैंअक्षय के पास भारत की जगह कनाडा का नागरिकता है


लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान किया गया भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टियों को 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी। ऐसे में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान किया गया। इस दौरान सलमान खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह सहित कई स्टार्स वोट डालने पहुंचे। फिल्मी सितारों ने जहां अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं लोगों से भी वोट देने की अपील की। 

लेकिन इस मौके पर अक्षय कुमार वोट नहीं दे पाए, जिस कारण से वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए हैं। अक्षय उन स्टार्स में हैं जो देशवासियों को वोट डालने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। लेकिन भारत की नागरिकता ना होने के कारण वह देश में वो नहीं के सकते हैं। दरअसल अक्षय के पास कनेडियन पासपोर्ट है। जिस कारण से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं।

एक यूजर ने लिखा- शाहरुख, सलमान, आमिर, ट्विंकल खन्ना सभी ने अपना वोट डाला सिवाय देशभक्त अक्षय कुमार के, वह एक कनाडाई नागरिक हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड के सबसे बड़े भक्त अक्षय कुमार ने आज वोट नहीं डाला।










वहीं, अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जुहू के मतदान केन्द्र में वोट डाला था  लेकिन अक्षय उनके साथ नहीं थे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अक्षय को लेकर जमकर टिप्पणी की गई हैं। हाल ही अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया था। ऐसे में वोट ना डालने के कारण वह विवादों में घिर गए हैं।

Web Title: loksabha election 2019 akshay kumar did not cast his vote in election so he trolled