नेपोटिजम विवाद: दिवंगत एक्टर इंद्र कुमार की पत्नी ने साधा शाहरुख खान और करण जौहर पर निशाना, कहा- काम के नाम पर मिलता है सिर्फ झूठा दिलासा

By अमित कुमार | Published: June 24, 2020 07:57 AM2020-06-24T07:57:49+5:302020-06-24T07:57:49+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नोपोटिजम को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। इस दौरान कई लोग खुलकर अपने विचार सामने रख रहे हैं।

late actor inder kumar wife speaks about nepotism blaming shahrukh khan and karan johar | नेपोटिजम विवाद: दिवंगत एक्टर इंद्र कुमार की पत्नी ने साधा शाहरुख खान और करण जौहर पर निशाना, कहा- काम के नाम पर मिलता है सिर्फ झूठा दिलासा

काम की कोशिश में खूब लगाए करण जौहर के ऑफिस के चक्कर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsफिल्म मासूम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इंद्र कुमार की पत्नी ने बताया कि उनके पति नेपोटिजम के शिकार थे।इंद्र कुमार की पत्नी पल्लवी सर्राफ के मुताबिक बॉलीवुड में काम के नाम पर झूठा दिलासा दिया जाता है। पल्लवी सर्राफ ने बताया कि कैसे उनके पति का करियर नेपोटिजम की वजह से खत्म हो गया।

बॉलीवुड एक्टर इंद्र कुमार की 28 जुलाई 2017 को मौत हो गई थी। 43 साल के इंद्र के मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में था। खबरों के मुताबिक इंद्र का निधन 28 जुलाई को हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। इंद्र कुमार की पहचान बॉलीवुड के उन एक्टरों में की जाती है जिन्होंने अपने दम पर यहां जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी। 

फिल्म मासूम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इंद्र कुमार की पत्नी ने बताया कि उनके पति नेपोटिजम के शिकार थे। नेपोटिजम को लेकर इन दिनों एक बार फिर बहस तेज है। ऐसे में इंडस्ट्री के लोग लगातार इस पर बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं। इंद्र कुमार की पत्नी पल्लवी सर्राफ के मुताबिक बॉलीवुड में काम के नाम पर झूठा दिलासा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति का करियर नेपोटिजम की वजह से खत्म हो गया। 

काम की कोशिश में खूब लगाए करण जौहर के ऑफिस के चक्कर

पल्लवी सर्राफ ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इन दिनों हर कोई नेपोटिजम पर बात कर रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की तरह मेरे पति ने अपने दम पर फेम पाया था। वह 90 के दशक में पीक पर थे। उनके गुजरने से पहले मुझे याद है कि वह दो लोगों के पास काम के लिए गए थे। वह करण जौहर के पास गए थे, वहां मैं भी थी। सबकुछ मेरे सामने हुआ था। उन्होंने अपनी वैन के बाहर हमें 2 घंटे इंतजार कराया। इसके बाद उनकी मैनेजर गरिमा ने कहा कि करण जौहर बिजी हैं। इसके बाद वह लगातार 15 दिन तक करण के ऑफिस के चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई काम नहीं मिला।

शाहरुख खान ने भी नहीं की थी मदद

इतना ही नहीं पल्लवी सर्राफ ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि इंद्र कुमार ने फिल्म जीरो के सेट पर शाहरुख खान से मुलाकात की। उन्होंने भी ऐसा ही किया और अपने मैनेजर से मिलने को कहा। लेकिन इसके बाद न तो शाहरुख खान और न ही उनकी मैनेजर से कभी बात हो पाई। 

Web Title: late actor inder kumar wife speaks about nepotism blaming shahrukh khan and karan johar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे