आदित्य चोपड़ा का एनजीओ फिल्म उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों की करेगी मदद, राशन और वित्तीय सहायता के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

By भाषा | Published: May 7, 2021 11:18 AM2021-05-07T11:18:37+5:302021-05-07T11:33:49+5:30

कोविड-19 महामारी के चलते फिल्मों की शूटिंग काफी समय तक बन्द रही है। सिनेमाहॉल में फिल्मों के प्रदर्शन पर भी काफी समय तक रोक लगने के कारण फिल्म जगत के कारोबार पर काफी असर पड़ा है।

Kovid-19: Aditya Chopra to help film industry workers financially | आदित्य चोपड़ा का एनजीओ फिल्म उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों की करेगी मदद, राशन और वित्तीय सहायता के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

mumbai file photo

मुंबई: फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने फिल्म उद्योग के दिहाड़ी कामगारों की वित्तीय मदद करने के उद्देश्य से ‘यश चोपड़ा साथी’ पहल शुक्रवार को शुरू की। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण इन कामगारों को वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इस पहल के तहत यश चोपड़ा फाउंडेशन फिल्म उद्योग में काम कर रही महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 5,000 रुपये उपलब्ध कराएगा। साथ ही अपने सहयोगी एनजीओ ‘यूथ फीड इंडिया’ के जरिए पूरे महीने कामगारों के चार लोगों के परिवार को राशन वितरित करेगा। प्रोडक्शन हाउस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जरूरतमंद लोग ऑनलाइन आवेदन कर इस मदद का लाभ उठा सकते हैं।

यश राज फिल्म्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय विधानी ने कहा कि फाउंडेशन हिंदी फिल्म उद्योग और उसके कामगारों को मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है जो उसके 50 साल के सफर का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।पिछले हफ्ते यश राज फिल्म्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से 30,000 सिने कामगारों को कोविड-19 रोधी  टीका लगाने में प्रोडक्शन हाउस की मदद करने का भी अनुरोध किया था।

Disclaimer:  यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Aditya Chopra to help film industry workers financially

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे