विवादों में घिरे हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस,कहा- मूर्ख होना गुनाह नहीं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 19, 2019 02:50 PM2019-01-19T14:50:38+5:302019-01-19T14:50:55+5:30

हार्दिक के पक्ष में उतरते हुए स्वरा ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधा है।

koffee with karan hardik pandya controversy swara bhasker | विवादों में घिरे हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस,कहा- मूर्ख होना गुनाह नहीं

विवादों में घिरे हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस,कहा- मूर्ख होना गुनाह नहीं

कॉफी विद करण शो में क्रिकेट हार्दिक पांड्या के द्वारा महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। हर कोई हार्दिक के खिलाफ भड़ास निकाल रहा है तो वहीं बीसीसीआई द्वारा उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है।  ऐसे में बॉलीवुज अभिनेत्री स्वरा भास्कर उनके पक्ष में उतरी हैं।

हार्दिक के पक्ष में उतरते हुए स्वरा ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधा है।  स्वरा ने ट्विटर पर हार्दिक पांड्या से जुड़ी एक खबर शेयर की। इस खबर के मुताबिक- बीसीसीआई की सीओए ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को मिलने वाली सजा पर सुप्रीम कोर्ट की राय मांगी है। इस पर सुप्रीम कोर्ट अपनी राय दे सकता है। स्वरा ने इस न्यूज को शेयर करते हुए लिखा- मैं एक सच्ची नारीवादी हूं। लेकिन, क्या सच में?? मूर्ख होना कोई गुनाह नहीं है। स्वरा ट्वीट में लिखा कि और कोई काम नही है क्या सुप्रीम कोर्ट के पास।


पांड्या की एक्स-गर्लफ्रेंड का बयान

इस शो में की गई टिप्पणी के लिए हार्दिक पंड्या की कथित एक्स गर्लफ्रेंड रहीं एली अवराम ने पहली बार इस मुद्दे पर बयान दिया है। बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकीं और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अवराम ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान पंड्या की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। अवराम ने कहा, 'मुझे थोड़ी हैरानी हुई क्योंकि ये वह असली हार्दिक पंड्या नहीं हैं, जिसे मैं कभी निजी तौर पर जानती थी।'

उन्होंने कहा, 'ये अच्छा है कि लोग इस तरह के व्यवहार पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और क्योंकि ये समय ये अहसास करने का है कि ऐसी मानसिकता ठीक नहीं है। न ही इसमें शेखी बघारने जैसा कुछ है।' 

पंड्या के निलंबन पर अवराम ने कहा, 'जो हो रहा है उस आधार पर मैंने जो पढ़ा है, वे सस्पेंड होंगे? मेरा मतलब है कि मुझे लगता है कि जब आपको देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, तो ये सच में बड़ा सम्मान है और आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमारे देश के युवा और अगली पीढ़ी अपने आदर्शों को देख रहे हैं और उनसे सीख रहे हैं। तो मुझे इतना ही कहना है।'
 

Web Title: koffee with karan hardik pandya controversy swara bhasker

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे