इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ एक्टिंग में बनाया करियर, जानिए सुशांत सिंह राजपूत की बैकग्रांउड डांसर से हीरो बनने तक की जर्नी

By मनाली रस्तोगी | Published: June 14, 2020 05:59 PM2020-06-14T17:59:24+5:302020-06-14T18:27:45+5:30

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के करियर की बात करें तो उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने बतौर बैकग्रांउड डांसर करियर शुरू किया। जानिए कैसे सुशांत ने बनाया इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ एक्टिंग में करियर।

Know all about Sushant Singh Rajput's TV and bollywood career | इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ एक्टिंग में बनाया करियर, जानिए सुशांत सिंह राजपूत की बैकग्रांउड डांसर से हीरो बनने तक की जर्नी

बेहतरीन अभिनेता थे सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। सुशांत जितने शानदार अभिनेता थे, वो उतने ही तेज पढ़ाई में भी थे। वो एक्टर बनना चाहते थे, जिसके कारण उन्होंने ग्रेजुएशन के तीसरे साल अपनी पढ़ाई छोड़ दी।

घर-घर टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से मशहूर हुए बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने मुंबई के बांदा स्थित अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी। जानकारी के अनुसार, वह पिछले छह महीने से डिप्रेशन का शिकार थे, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनके निधन से बॉलीवुड में मातम पसर गया है। यही नहीं, फैंस भी सुशांत के निधन से सदमे में हैं।

छोटे पर्दे से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत

सुशांत के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। हालांकि, इस मामले की जानकारी बेहद कम लोगों को है कि अभिनय करने से पहले वो एक बैकग्रांउड डांसर थे, जिसमें एक्टिंग करने का जूनून इतना था कि उसमें इसके लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई तक छोड़ दी। सुशांत जितने शानदार अभिनेता थे, वो उतने ही तेज पढ़ाई में भी थे। मगर वो एक्टर बनना चाहते थे, जिसके कारण उन्होंने ग्रेजुएशन के तीसरे साल अपनी पढ़ाई छोड़ दी।

स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने टीवी करियर का आगाज करने वाले सुशांत एक बार में ही एकता कपूर की नज़रों में चढ़ गए थे। इसके बाद एकता ने उन्हें 'पवित्र रिश्ता' में मौका दिया, जिसने उन्हें भारत के हर घर में मशहूर कर दिया था। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने रियलिटी शो झलक दिखला जा भी किया। 

फिल्म इंडस्ट्री को दी बेहतरीन फिल्में

टीवी इंडस्ट्री से पहचान मिलने के बाद भी सुशांत की भूख कम नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' को छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री कीई ओर रुख किया। इसके बाद कड़ी मेहनत से सुशांत ने बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली। फिल्म 'काय पो छे' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुशांत ने साल 2013 से अब तक इंडस्ट्री को एक से एक बेहतरीन फिल्में दीं। इस लिस्ट में पीके और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्में भी शामिल रहीं।

सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी बार फिल्म 'ड्राइव' में देखा गया था। सुशांत सिंह राजपूत अपनी अपकमिंग फिल्म दिल बेचारा को लेकर चर्चा में बने हुए थे। हालांकि, उनकी इस फिल्म की तारीख बार-बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण बदली जा रही थी। पहले तो ये फिल्म 8 मई 2020 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली थी। इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया था। ये एक रोमांटिक फिल्म हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी।  

Web Title: Know all about Sushant Singh Rajput's TV and bollywood career

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे