'भारत के मुस्लिम तरक्की कर रहे, पाकिस्तान में मुस्लिम ही मुस्लिम को काट रहे', फिरोज खान के इस बयान के बाद पाक ने एक्टर की एंट्री पर लगा दी थी बैन

By अमित कुमार | Published: August 15, 2020 12:08 PM2020-08-15T12:08:44+5:302020-08-15T12:08:44+5:30

एक्टर को आपने फिल्मों में देश के लिए लड़ते-झगड़ते देखा होगा। लेकिन फिरोज खान एक ऐसे हीरो थे जिन्होंने पाकिस्तान जाकर अपनी देशभक्ति से वहां के मुसलमानों की बोलती बंद कर दी थी।

know about why Musharraf bans actor Feroze Khan entry into Pakistan | 'भारत के मुस्लिम तरक्की कर रहे, पाकिस्तान में मुस्लिम ही मुस्लिम को काट रहे', फिरोज खान के इस बयान के बाद पाक ने एक्टर की एंट्री पर लगा दी थी बैन

फिरोज खान पर लगा दी गई थी पाकिस्तान आने पर पाबंदी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights निधन से महज तीन साल पहले यानी अप्रैल 2006 को फिरोज खान पाकिस्तान गए थे। फिरोज खान के इस बयान ने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था। फिरोज खान ने एक बार पाकिस्तान जाकर अपनी देशभक्ति का सबूत दिया था।

आज भारतीयवासी देश की आजादी का जश्न मना रहे हैं। बॉलीवुड में भी भारत की अजादी पर कई फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों को दर्शकों से खूब प्यार भी मिलता रहा है। लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने देश के लिए अपना प्यार पाकिस्तान जाकर जाहिर किया था। दरअसल, दिवंगत अभिनेता फिरोज खान ने एक बार पाकिस्तान जाकर अपनी देशभक्ति का सबूत दिया था। 

 निधन से महज तीन साल पहले यानी अप्रैल 2006 को फिरोज खान पाकिस्तान गए थे। वह अपने भाई की आने वाली फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान किसी ने उनसे कहा गया कि भारत में भारतीय मुस्लमानों की स्थिति बेहद खराब है। यह बात सुनकर फिरोज खान को इतना बुरा लगा कि उन्होंने पाकिस्तान की जमीन पर पाकिस्तान के लोगों को उनकी औकात याद दिला दी। 

जब फिरोज खान ने पाकिस्तान में दिया था देशभक्ति का सबूत

फिरोज ने इस सवाल का जवाब देते हुए भारत की जमकर तारीफ की थी। फिरोज खान ने कहा, "इंडिया एक सेकुलर देश है। वहां मुस्लिम तरक्की कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं, प्रधानमंत्री सिख हैं। पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बनाया गया। लेकिन देखो कैसे यहां मुस्लिम ही मुस्लिम को काट रहे हैं।" फिरोज खान के इस बयान ने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था। 

फिरोज खान पर लगा दी गई थी पाकिस्तान आने पर पाबंदी

हालांकि, फिरोज खान की यह बात पाकिस्तान को पसंद नहीं आई। फिरोज खान की बात पाकिस्तानियों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने फिरोज के पाकिस्तान में आने पर ही रोक लगवा दी थी। तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत में पाकिस्तानी हाई कमिश्नर को ऑर्डर दिया था कि खान को पाक का वीजा न दिया जाए। 

Web Title: know about why Musharraf bans actor Feroze Khan entry into Pakistan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे