किशोरी ‘अम्मा’ को याद कर भावुक हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, कहा- सिगरेट पीने पर जमकर लगाती थीं डांट

By भाषा | Published: February 19, 2020 07:59 PM2020-02-19T19:59:14+5:302020-02-19T19:59:14+5:30

शाहरुख खान ने 2004 में आयी फिल्म स्वदेश की एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया है, ‘‘उनकी आत्मा को शांति मिले । किशोरी अम्मा की बहुत याद आएगी । वह मुझे स्मोकिंग के लिए डांटती थीं। अल्लाह उनका ख्याल रखे।’’

Kishori Amma will be sorely missed Shah Rukh Khan | किशोरी ‘अम्मा’ को याद कर भावुक हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, कहा- सिगरेट पीने पर जमकर लगाती थीं डांट

शाहरुख खान ने कही दिल छू लेने वाली बात।

Highlightsबल्लाल ने आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘स्वदेश’ में शाहरुख के किरदार मोहन भार्गव की मां की भूमिका अदा की थी ।स्वदेश में कावेरी अम्मा के आपके किरदार को कौन भूल सकता है । आपकी कमी महसूस होगी।

अभिनेता शाहरुख खान ने ‘स्वदेश’ फिल्म में काम कर चुकीं किशोरी बल्लाल के निधन पर शोक जताते हुए बुधवार को कहा कि उनकी बहुत याद आएगी । उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बेंगलुरु में एक निजी अस्पताल में मंगलवार को बल्लाल का निधन हो गया । वह 82 साल की थीं ।

शाहरुख ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में याद किया है कि फिल्म की शूटिंग के समय स्मोकिंग करने पर वह उन्हें डांट लगाती थीं । अभिनेता ने 2004 में आयी फिल्म स्वदेश की एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया है, ‘‘उनकी आत्मा को शांति मिले । किशोरी अम्मा की बहुत याद आएगी । वह मुझे स्मोकिंग के लिए डांटती थीं। अल्लाह उनका ख्याल रखे।’’

बल्लाल ने आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘स्वदेश’ में शाहरुख के किरदार मोहन भार्गव की मां की भूमिका अदा की थी । गोवारीकर ने भी ट्विटर पर वरिष्ठ अदाकारा को श्रद्धांजलि दी है । निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद। किशोरी बल्लाल जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ । किशोरी जी दयालु, गर्मजोशी, प्रेम से लबरेज व्यक्तित्व के लिए आप हमेशा याद आएंगी ।

स्वदेश में कावेरी अम्मा के आपके किरदार को कौन भूल सकता है । आपकी कमी महसूस होगी।’’ दक्षिण कन्नड़ जिले में जन्मीं बल्लाल ने 1960 के दशक में ‘इवालेंथा हेंदाथी ’ से करियर की शुरुआत की थी । पांच दशक के करियर में उन्होंने विभिन्न भाषाओं में ‘हानी-हानी’, ‘सूर्यकांति’, ‘कैरी ऑन मराठा’ और ‘क्विक गन मुरुगन’ जैसी 75 से ज्यादा फिल्मों में काम किया ।

हिंदी फिल्म उद्योग में उन्होंने अदाकारा रानी मुखर्जी की ‘अय्या’ और दीपिका पादुकोण की ‘लफंगे परिंदे’ में काम किया।

Read in English

Web Title: Kishori Amma will be sorely missed Shah Rukh Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे