कंगना रनौत के समर्थन में उतरी करणी सेना, एयरपोर्ट से घर तक सुरक्षा के लिए साथ रहेंगे वॉलिंटियर्स

By अमित कुमार | Published: September 7, 2020 05:10 PM2020-09-07T17:10:11+5:302020-09-07T17:10:11+5:30

कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच बहस का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। कंगना रनौत के सपोर्ट में अब करणी सेना ने अपनी बात रखी है।

Karni Sena volunteers to escort Kangana Ranaut from Mumbai airport amid tussle with Shiv Sena | कंगना रनौत के समर्थन में उतरी करणी सेना, एयरपोर्ट से घर तक सुरक्षा के लिए साथ रहेंगे वॉलिंटियर्स

शिवसेना के खिलाफ करणी सेना ने किया प्रदर्शन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकंगना द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से किये जाने के बाद से उनके और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच वाक्युद्ध चल रहा है। इस मामले पर अब करणी सेना की ओर से भी बड़ा बयान आया है।

एक्ट्रेस कंगाना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच जारी विवाद में करणी सेना भी कूद पड़ी है। करणी सेना के लोग एक्ट्रेस को सुरक्षा देने के लिए 9 सितंबर को एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। कंगना द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से किये जाने के बाद से उनके और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच वाक्युद्ध चल रहा है।

कंगना ने कहा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत और फिल्म उद्योग के एक वर्ग में मादक पदार्थों के इस्तेमाल के बारे में बोलने के चलते वह मुंबई में असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। जिसके बाद शिवसेना नेता एवं प्रवक्ता संजय राउत ने कंगना को मुंबई छोड़ देने के लिए कहा था। इस मामले पर अब करणी सेना की ओर से भी बड़ा बयान आया है। 

शिवसेना के खिलाफ करणी सेना ने किया प्रदर्शन

करणी सेना के जीवन सोलंकी ने कहा, 'कंगना रनौत का समर्थन करने के लिए करणी सेना नौ सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद रहेगी। करणी सेना के सदस्य अभिनेत्री को सुरक्षा देते हुए उन्हें एयरपोर्ट से उनके घर तक पहुंचाएंगे। करणी सेना मुंबई में कंगना की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रही है। सोमवार को जम्मू में करणी सेना ने शिवसेना के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

कंगना रनौत को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा

वहीं केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है और अब उनकी सुरक्षा में 10 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे, जो शिफ्ट के हिसाब से हर समय उनकी सुरक्षा में लगे रहेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अभिनेत्री को सुरक्षा देने का फैसला ऐसे समय में आया है जब मुंबई पुलिस से डर लगने के उनके एक बयान पर विवाद का दौर जारी है। फिलहाल अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में मौजूद कंगना ने दो दिन पहले कहा था कि वह नौ सितंबर को मुंबई लौटेंगी। 

Web Title: Karni Sena volunteers to escort Kangana Ranaut from Mumbai airport amid tussle with Shiv Sena

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे