करण जौहर के घर भी कोरोना ने दी दस्तक, घर में काम करने वाले 2 कर्मचारी पॉजिटिव, डायरेक्टर ने खुद को आइसोलेशन में रखा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 26, 2020 06:19 AM2020-05-26T06:19:11+5:302020-05-26T06:19:11+5:30

करण ने ट्वीट किया, 'मेरे दो घरेलू कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लक्षण दिखने के बाद उन्हें बिल्डिंग में अलग क्वारनटीन में रखा गया था। बीएमसी को तुरंत इसकी जानकारी दे दी थी।'

karan johar staff two members test positive for covid 19 | करण जौहर के घर भी कोरोना ने दी दस्तक, घर में काम करने वाले 2 कर्मचारी पॉजिटिव, डायरेक्टर ने खुद को आइसोलेशन में रखा

करण जौहर के घर भी कोरोना ने दी दस्तक (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस का कहर इन दिनों हर एक तरफ देखने को मिल रहा है48 साल के करण जौहर के घर भी कोरोना पहुंच गया है।

कोरोना वायरस का कहर इन दिनों हर एक तरफ देखने को मिल रहा है। हाल ही में बोनी कपूर के घर कोरोना ने दस्तक दी थी। अब 48 साल के करण जौहर के घर भी कोरोना पहुंच गया है। डायरेक्टर घर में काम करने वाले दो लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके घर को और आसपास के इलाके को डिसइनफेक्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खुद करण जौहर ने इस बात की जानकारी सार्वजनिक रूप से पेश की है। करण ने बताया है कि  जैसे ही उन्हें इन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे, इन दोनों को इमारत में ही बने क्वारंटीन सेंटर में अलग कर दिया गया। इमारत में इसके बाद धुआं छोड़ा गया है और बीएमसी कर्मचारियों ने इसे विषाणु रहित करने की बाकी कार्रवाई भी की है।
 
करण ने ट्वीट किया, 'मेरे दो घरेलू कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लक्षण दिखने के बाद उन्हें बिल्डिंग में अलग क्वारनटीन में रखा गया था। बीएमसी को तुरंत इसकी जानकारी दे दी थी।'

करण जौहर ने आगे लिखा, 'हमारा पूरा परिवार और स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है और किसी में कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं। हम लोगों ने सुबह टेस्ट भी करवाया था जो कि नेगेटिव आया है, लेकिन हमने खुद को अगले 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में कर लिया है। हम सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें बेहतर इलाज और सुरक्षा दी जाएगी और वह जल्द ही ठीक भी हो जाएंगे।' 


वहीं करण ने 25 तारीख को ही अपना 48वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर करण को फैंस और सेलेब्स ने जमकर बधाई दी हैं।आलिया भट्ट ने करण को इस खास मौके पर अलग अंदाज में बधाई दी। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से करण जौहर की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें दोस्त, पिता और परिवार की तरह बताया। 


बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारनटीन में रखा गया है। किरण कुमार से पहले बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स भी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। इसमें सबसे पहला नाम बॉलीवुड सिंगर कन‍िका कपूर का है। उनके बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी, उनकी दोनों बेट‍ियां शजा और जोआ मोरानी कोरोना पॉजिट‍िव पाई गईं थी। सही समय पर इलाज और सावधानी बरतने के कारण वे तीनों जल्द ही अस्पताल से घर वापस आ गए थे।

Web Title: karan johar staff two members test positive for covid 19

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे