करण जौहर की हाउस पार्टी स्टार्स को पड़ सकती है भारी, अकाली दल के नेता ने की डोप टेस्ट कराने की अपील

By मेघना वर्मा | Published: August 2, 2019 01:48 PM2019-08-02T13:48:26+5:302019-08-02T13:48:26+5:30

मजिंदर  का कहना है कि करण की पार्टी में उस दिन ड्रग्स का प्रयोग किया गया था। हांलाकि कांग्रेस के नेता मिलिंद देवरा ने इस बात को गलत बताया है।

karan johar house party video akali dal manjinder singh sirsa complaint in Mumbai police | करण जौहर की हाउस पार्टी स्टार्स को पड़ सकती है भारी, अकाली दल के नेता ने की डोप टेस्ट कराने की अपील

करण जौहर की हाउस पार्टी स्टार्स को पड़ सकती है भारी, अकाली दल के नेता ने की डोप टेस्ट कराने की अपील

Highlightsकरण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस पोस्ट में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर के साथ कई बड़े सितारे दिख रहे हैं।

करण जौहर की हाउस पार्टी और उनमें पहुंचे सितारों की मुसीबत बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। करण के घर से शेयर किए हुए एक वीडियो पर फैंस सहित कई लोगों ने आपत्ती जताई है। अब खबर है कि दिल्ली के अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा वीडियो में दिख रहे बॉलीवुड स्टार्स से नाराज है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सभी पर ड्रग्स के नशे में होने का आरोप लगाया है। अब मुंबई पुलिस में स्टार्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे। 

करण जौहर के शेयर किए हुए इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, विक्की कौशल, अयान मुखर्जी और जोया अख्तर जैसे बड़े कलाकार दिख रहे हैं। अकाली दल के नेता ट्विटर पर मुंबई पुलिस के दो पेज की शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने सभी स्टार्स के डोप टेस्ट करवाने की अपील भी की है।

ट्वीट कर मनजिंदर सिंह ने लिखा, 'मैं मुंबई पुलिस से अपील करता हूं की वो वीडियो में दिखने वाले एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें क्योंकि वो एक ड्रग्स पार्टी में हैं। इन सभी पर नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंसेस एक्टर 1985 के तहत शिकायत दर्ज करें।'

मनजिंदर सिंह ने लेटर को ये भी बताया कि करण जौहर की उस पार्टी में सफेद पाउडर का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। नेता ने पुलिस को इस पर एक्शन लेने को कहा है क्योंकि इससे यूथ पर बुरा असर पड़ सकता है। 

मजिंदर  का कहना है कि करण की पार्टी में उस दिन ड्रग्स का प्रयोग किया गया था। हांलाकि कांग्रेस के नेता मिलिंद देवरा ने इस बात को गलत बताया है। अब इस पार्टी का दूसरा पहलू भी सामने आया है। विक्की कैमरे को देखकर नाक छूते नजर आए हैं। जिसके बाद कहा गया कि उन्होंने ड्रग्स ले रखा था।  साथ ही उनके पीछे कुछ सफेद सा रखा भी नजर आया था जो ड्रग्स ही बताया जा रहा था। 

Web Title: karan johar house party video akali dal manjinder singh sirsa complaint in Mumbai police

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे