मेलबर्न में भारतीय झंडा फहराकर भावुक हुए करण जौहर, कहा-ये सिर्फ देश नहीं भावना है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2019 04:58 PM2019-08-10T16:58:46+5:302019-08-10T16:58:46+5:30

मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह में रहने वाले सभी भारतीय फेडरेशन स्क्वायर पर एकत्रित हुए। यहां करण जौहर ने भारतीय तिरंगा फहराया।

Karan Johar feels emotional and proud hoisting the Indian flag in Melbourne | मेलबर्न में भारतीय झंडा फहराकर भावुक हुए करण जौहर, कहा-ये सिर्फ देश नहीं भावना है

मेलबर्न में भारतीय झंडा फहराकर भावुक हुए करण जौहर, कहा-ये सिर्फ देश नहीं भावना है

मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह (आईएफएफएम) के उद्‍घाटन की रात एक तरफ जहां सिनेप्रेमियों ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म बुलबुल कैन सिंग के जादू का दीदार किया तो अगली सुबह शहर में रहने वाले सभी भारतीय फेडरेशन स्क्वायर पर एकत्रित हुए। यहां करण जौहर ने भारतीय तिरंगा फहराया। मेलबर्न में यह सालाना सम्मान भारत की किसी प्रमुख हस्ती को दिया जाता है, जिसे स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय तिरंगे को फहराने का मौका मिलता है।

अपने इस अनोखे अनुभव के बारे में करण जौहर ने कहा कि, “आईएफएफएम वास्तव में एक ताकत है और इसे समझने की जरूरत है। पिछले दशकों में इसे काफी प्यार और प्रशंसा मिली है। मैं कई समारोहों में गया हूं, लेकिन यह समारोह मेलबर्न में रहने वाले सभी लोगों के दिल के करीब है।'

'समग्रता में अधिक शक्ति होती है। मेरे लिए यह एक असाधारण भावनात्मक क्षण रहा है। यहां आकर और हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फहराने से मुझे अपने महान देश और उसके प्रति सभी लोगों के दिल में प्यार का एहसास हुआ। आज हम एक गौरवान्वित भारतीय हैं। भारत हम सभी के दिल की धड़कन है।'

'यह सिर्फ एक देश नहीं बल्कि एक भावना है जो साहस, दृढ़ विश्वास और लचीलापन के साथ खड़ा है। वैश्विक क्षेत्र में भारत केवल एक भूमि नहीं, एक ताकत है। मैं भारतीय सिनेमा और देश के लिए सभी के प्रेम के प्रति आभारी हूं।'   

Web Title: Karan Johar feels emotional and proud hoisting the Indian flag in Melbourne

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे