कंगना रनौत का मामला संसद में उछला, भाजपा सांसदों ने किया समर्थन तो जया बच्चन ने बोला हमला

By शीलेष शर्मा | Published: September 15, 2020 08:06 PM2020-09-15T20:06:25+5:302020-09-15T20:06:25+5:30

महाराष्ट्र सरकार उन पर हमला कर रही है, उनके कार्यालय को तोड़ा गया। अगर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इनको सुरक्षा प्रदान नहीं करते तो उनकी जान के लिए भी बड़ा ख़तरा पैदा हो सकता था। 

Kangana Ranaut's case Parliament BJP MPs supported Jaya Bachchan attacked | कंगना रनौत का मामला संसद में उछला, भाजपा सांसदों ने किया समर्थन तो जया बच्चन ने बोला हमला

संसद के दोनों सदनों में आज इसकी गूँज सुनायी दी।

Highlightsभाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कंगना का मुद्दा उठाते हुये महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला किया।सांसद शर्मा ने मोदी-शाह और हिमाचल के मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए साफ़ किया कि कंगना ने जो मुद्दे उठाये हैं वह सही मुद्दे हैं। सांसद जया बच्चन ने तीखा हमला बोला यह कहते हुए "जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।"

नई दिल्लीः कंगना रनौत को लेकर उठा विवाद अब संसद तक जा पहुंचा है। संसद के दोनों सदनों में आज इसकी गूँज सुनायी दी। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कंगना का मुद्दा उठाते हुये महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला किया।

उनका आरोप था कि महाराष्ट्र सरकार उन पर हमला कर रही है, उनके कार्यालय को तोड़ा गया। अगर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इनको सुरक्षा प्रदान नहीं करते तो उनकी जान के लिए भी बड़ा ख़तरा पैदा हो सकता था। 

सांसद शर्मा ने मोदी-शाह और हिमाचल के मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए साफ़ किया कि कंगना ने जो मुद्दे उठाये हैं वह सही मुद्दे हैं। इससे तमाम रहस्यों से पर्दा उठेगा। भाजपा सांसद रवि किशन द्वारा कल लोक सभा में समूचे बॉलीवुड पर ड्रग धंधे में लिप्त होने की बात कही थी, जिसे लेकर आज राज्यसभा में फिल्म अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने तीखा हमला बोला यह कहते हुए "जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।" जया बच्चन ने सभापति से संरक्षण की भी मांग की।  

प्याज का मुद्दा उठाते हुए सरकार का ध्यान खींचा

भाजपा सांसद भारती प्रवीण पवार ने प्याज का मुद्दा उठाते हुए सरकार का ध्यान खींचा और सरकार से मांग की कि निर्यात पर प्रतिबन्ध को लेकर वह फिर से विचार करें क्योंकि इससे भारत के प्याज पैदा करनेवाले किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़  सकता है। 

इस बावत भारती प्रवीण पवार ने वाणिज्य मंत्री को पत्र भी लिखा है। ग़ौरतलब है कि शरद पवार इस मामले में पहले ही हस्तक्षेप कर चुके हैं और पीयूष गोयल से मुलाक़ात कर निर्णय पर फिर से विचार करने को कह चुके हैं। उन्होंने प्याज उत्पाद करने वाले किसानों की नाराज़गी से भी सरकार को अवगत कराया है।

Web Title: Kangana Ranaut's case Parliament BJP MPs supported Jaya Bachchan attacked

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे