PM मोदी को कंगना ने वीडियो शेयर करके दी जन्मदिन की बधाई, कहा-आपसे कभी बात करने का मौका नहीं मिला...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 17, 2020 09:43 AM2020-09-17T09:43:20+5:302020-09-17T09:48:13+5:30

kangana-ranaut-wish-to-pm-narendra-modi-birthday | PM मोदी को कंगना ने वीडियो शेयर करके दी जन्मदिन की बधाई, कहा-आपसे कभी बात करने का मौका नहीं मिला...

PM मोदी को कंगना ने वीडियो शेयर करके दी जन्मदिन की बधाई, कहा-आपसे कभी बात करने का मौका नहीं मिला...

Highlightsवीडियो में कंगना कहती नजर आ रही हैं कि 'माननीय प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाईहम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिवस है। इस दौरान बधाइयों का तांता लगा हुआ है। गुजरात के वडनगर में जन्मे पीएम मोदी एक ऐसे परिवार से आते हैं जिनके पिता रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे और वह अपने पिता के काम में सहयोग करते थे। बॉलीवुड की बात करें तो अभिनेत्री कंगना रणौत ने एक वीडियो साझा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है

वीडियो में कंगना कहती नजर आ रही हैं कि 'माननीय प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई। मुझे आपसे कभी बात करने का मौका नहीं मिला। हालांकि हम दो तीन बार मिले हैं। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है। मुझे पता है कि ऐसी बहुत सारी आवाजें हैं, बहुत सारा शोर है, जहां पर आपको गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है। शायद ही किसी को इतने अपमान भरे शब्द कहे जाते हैं। हालांकि वो एक प्रोपगैंडा है।'

जब मैं साधारण भारतीय को देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, भक्ति, प्रेम शायद ही किसी प्रधानमंत्री को मिला है। मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि वो जो करोड़ों भारतीय सोशल मीडिया पर नहीं है वो सब आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना कर रहे हैं। हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं।

पीएम मोदी तीन वर्ष बाद 2001 में पार्टी ने उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली। वे 2002, 2007 एवं 2012 में पुनः मुख्यमंत्री चुने गए और वह 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे।

मोदी ने 2014 से  भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है। 2014 और 2019 के संसदीय चुनावों में मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने दोनों अवसरों पर पूर्ण बहुमत हासिल किया। आखिरी बार 1984 के चुनावों में किसी राजनीतिक दल ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था।

Web Title: kangana-ranaut-wish-to-pm-narendra-modi-birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे