कंगना के सपोर्ट में बयानबाजी शुरू, बीजेपी नेता ने कहा-उद्धव लें आदित्य से इस्तीफा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 9, 2020 03:22 PM2020-09-09T15:22:41+5:302020-09-09T15:23:04+5:30

कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी का एक्शन सुर्खियों में है, कंगना के समर्थन में कई लोगों के बयान आए हैं

kangana-ranaut-statement-bjp-support | कंगना के सपोर्ट में बयानबाजी शुरू, बीजेपी नेता ने कहा-उद्धव लें आदित्य से इस्तीफा

कंगना के सपोर्ट में बयानबाजी शुरू, बीजेपी नेता ने कहा-उद्धव लें आदित्य से इस्तीफा

Highlightsएक्ट्रेस कंगना रनौत के समर्थन में कई नेताMP के मंत्री ने मांगा आदित्य का इस्तीफा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग जारी है। कंगना ने आज मुंबई पहुंच गई हैं। वहीं, आज बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस में  तोड़ फोड़ की है। इसके बाद कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट को दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद कोर्ट ने कंगना के पक्ष में फैसला दिया है।इस पूरे विवाद के बीच कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जहां कुछ लोग कंगना का समर्थन कर रहे हैं तो कई ने विरोध किया है

जदयू नेता केसी त्यागी ने भी कंगना रनौत के खिलाफ हुई बीएमसी की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि इसकी टाइमिंग ठीक नहीं है, ऐसा लगता है कि बदले की भावना से की गई है।अगर कंगना ने ड्रग पैडलर की बात की हैं तो जांच होनी चाहिए।

जबकि दिल्ली बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने भी इस मसले पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि शायद इतिहास में किसी सरकार को इतनी बदहवास देखा होगा। अगर गिराना है तो दाऊद का घर गिराओ। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे और संजय राउत से अपील करता हूं कि वो कंगना रनाउत से माफी मांगें।

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को तुरंत आदित्य ठाकरे का इस्तीफा लेना चाहिए और उनके खिलाफ जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये वो शिवसेना नहीं है, जो भाजपा के साथ थी।

कंगना ने किया ट्वीट

कंगना ने अपने ऑफिस के अंदर बीएमसी की तोड़फोड़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे पाकिस्तान लिखकर शेयर किया है। एक और ट्वीट में कंगना ने कहा है कि मैं कभी गलत नहीं होती और मेरे दुश्मन बार-बार इसे साबित कर रहे हैं और इसीलिए मुंबई अब POK बन गया है।

इसके अलावा कंगना ने कहा है कि बाबर और उसकी आर्मी। इतना ही नहीं  कंगना ने एक ट्वीट में लिखा है कि मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 


 

Web Title: kangana-ranaut-statement-bjp-support

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे