मैं मराठा हूं ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे? संजय राउत पर कंगना रनौत का जोरदार पलटवार

By अमित कुमार | Published: September 4, 2020 08:27 PM2020-09-04T20:27:35+5:302020-09-04T20:27:35+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती रही है। कंगना रनौत का नाम इंडस्ट्री के उन एक्ट्रेसेस में लिया जाता है जो अपने विचार खुलकर लोगों के सामने पेश करती है।

kangana ranaut reply to maharashtr home minister anil deshmukh | मैं मराठा हूं ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे? संजय राउत पर कंगना रनौत का जोरदार पलटवार

कंगना रनौत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights कंगना ने एक बार फिर संजय राउत को निशाने पर ले लिया है। कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि क‍िसी के बाप का नहीं महाराष्‍ट्र, उखाड़ो मेरा क्‍या उखाड़ोगे?

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रहा विवाद एक विशाल रूप लेता जा रहा है। दोनों तरफ से बयानबाजी काफी तेज हो गई है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा था कि मुंबई मराठी मानुष के बाप की ही है। इस पर अब कंगना ने एक बार फिर संजय राउत को निशाने पर ले लिया है। कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि क‍िसी के बाप का नहीं महाराष्‍ट्र, उखाड़ो मेरा क्‍या उखाड़ोगे?

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूं, हां मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?' इससे पहले संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था, 'मुंबई मराठी मानुष के बाप की ही है, जिन्हें यह मंजूर नहीं वह अपना बाप दिखाएं। शिवसेना महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए बगैर नहीं रहेगी, प्रॉमिस जय हिंद जय महाराष्ट्र'।

कंगना रनौत पर फूटा अनिल देशमुख का गुस्सा

वहीं अनिल देशमुख ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कंगना को लेकर अपनी बात रखी। अनिल देशमुख ने साफ शब्‍दों में कहा है कि कंगना जिस तरह मुंबई पुलिस को टारगेट कर रही हैं, उन्‍हें मुंबई में रहने का कोई अध‍िकार नहीं है। अनिल देशमुख ने कहा, 'मुंबई पुलिस की तुलना स्‍कॉटलैंड यार्ड की पुलिस से होती है। लेकिन कुछ लोग मुंबई पुलिस को निशाना बना रहे हैं। एक आईपीएस अध‍िकारी को तो उनके (कंगना रनौत) के बयान के बाद कोर्ट जाना पड़ा, क्‍योंकि यह मुंबई पुलिस के अपमान का मामला है। उन्‍हें महाराष्‍ट्र या मुंबई में रहने का कोई अध‍िकार नहीं है।'

कंगना ने ट्वीट कर कही थी मुंबई आने की बात

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए मैंने तय किया है कि आने वाले हफ्ते की नौ तारीख को मैं मुंबई जाऊंगी। उस समय मैं पोस्ट भी साझा करूंगी जब मुंबई एयरपोर्ट में पहुंचगीं। किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।' कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Web Title: kangana ranaut reply to maharashtr home minister anil deshmukh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे