'इमरजेंसी' के साथ अमिताभ बच्चन की 'गणपत' के टकराव पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- इतनी दुर्बुद्धि, क्या खाते हो यार...

By अनिल शर्मा | Published: February 23, 2023 11:06 AM2023-02-23T11:06:38+5:302023-02-23T11:15:44+5:30

कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा- 'अब इमरजेंसी की रिलीज डेट मैं ट्रेलर के साथ ही एक महीने पहले ही अनाउंस कर दूंगी। जब सारा साल फ्री है तो क्लैश की जरूरत क्यों है भाई??

Kangana Ranaut reacts to Amitabh Bachchan's Ganapath clashing with Emergency | 'इमरजेंसी' के साथ अमिताभ बच्चन की 'गणपत' के टकराव पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- इतनी दुर्बुद्धि, क्या खाते हो यार...

'इमरजेंसी' के साथ अमिताभ बच्चन की 'गणपत' के टकराव पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- इतनी दुर्बुद्धि, क्या खाते हो यार...

Highlights कंगना रनौत ने इमरजेंसी की घोषणा साल 2021 में की थी। फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होनी थी लेकिन गणपत के साथ क्लैश के बाद इसकी रिलीज तारीख बदली जाएगी।कंगना ने कहा, 'अब इमरजेंसी की रिलीज डेट मैं ट्रेलर के साथ ही एक महीने पहले ही अनाउंस कर दूंगी।

मुंबईः कंगना रनौत ने अपनी फिल्म इमरजेंसी के अमिताभ बच्चन अभिनीत गणपत से क्लैश होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने कहा है कि जब अक्टूबर का पूरा कैलेंंडर फ्री है, तो गणपत के रिलीज के लिए  20 तारीख को क्यों चुना? गौरतलब बात है कि कंगना रनौत की इमरजेंसी भी 20 अक्टूबर को रिलीज होनी है।

कंगना ने गणपत के साथ क्लैश के बाद इमरजेंसी की रिलीज तारीख बदलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह अब अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख में बदलाव करेंगी और ट्रेलर रिलीज के समय ही इसकी अनाउंसमेंट भी करेंगी। कंगना ने इस सिलसिलेवार ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

कंगना ने ट्वीट में लिखा- “ 20 अक्टूबर को अपनी फिल्म की घोषणा की पूरा अक्टूबर फ्री है तो नवंबर, दिसंबर और सितंबर भी है लेकिन आज मिस्टर अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने 20 अक्टूबर को अपनी मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की। हा हा लगता है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में पैनिक मीटिंग हो रही है।"

इमरजेंसी अभिनेत्री ने आगे ट्वीट में लिखा- 'अब इमरजेंसी की रिलीज डेट मैं ट्रेलर के साथ ही एक महीने पहले ही अनाउंस कर दूंगी। जब सारा साल फ्री है तो क्लैश की जरूरत क्यों है भाई?? ये बुरी हालत है इंडस्ट्री की फिर भी इतनी दुर्बुद्धि, क्या खाते हो यार तुम सब, इतने सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो?"

 कंगना रनौत ने इमरजेंसी की घोषणा साल 2021 में की थी। उन्होंने कहा ता कि ‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल ड्रामा है, यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। कंगना ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं इसे निर्देशित भी किया है। कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं।

गणपत की बात करें तो विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी स्पेशल अपीयरेंस देंगे। गणपत को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने प्रोड्यूस किया है।

Web Title: Kangana Ranaut reacts to Amitabh Bachchan's Ganapath clashing with Emergency

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे