संजय राउत से विवाद के बीच कंगना रनौत को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, ट्वीट कर अमित शाह का किया धन्यवाद

By अमित कुमार | Published: September 7, 2020 12:21 PM2020-09-07T12:21:55+5:302020-09-07T15:31:30+5:30

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रहा विवाद एक विशाल रूप लेता जा रहा है। दोनों तरफ से बयानबाजी काफी तेज हो गई है। इस बीच एक्ट्रेस को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

Kangana Ranaut granted Y category security ahead of Mumbai visit thanks Amit Shah | संजय राउत से विवाद के बीच कंगना रनौत को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, ट्वीट कर अमित शाह का किया धन्यवाद

कंगना रनौत:। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsहाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत को मुंबई न आने की नसीहत दी थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने संजय राउत को मुंबई आने का चैंलेंज किया था। वाई श्रेणी की सुक्षा के लिए कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है।

एक्ट्रेस कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक्ट्रेस को यह सुरक्षा प्रदान की गई है। कंगना अब वाई श्रेणी की सुरक्षा के साथ मुंबई जाएंगी। हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत को मुंबई न आने की नसीहत दी थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें मुंबई आने का चैंलेंज किया था। इस विवाद को बढ़ता देख केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया है। 

इस सुक्षा के लिए कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है। कंगना ने ट्विटर पर कहा, 'ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।'

कंगना को महाराष्‍ट्र या मुंबई में रहने का कोई अध‍िकार नहीं

इससे पहले महराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मीडिया से बातचीत में कंगना को लेकर अपनी बात रखी थी। अनिल देशमुख ने साफ शब्‍दों में कहा है कि कंगना जिस तरह मुंबई पुलिस को टारगेट कर रही हैं, उन्‍हें मुंबई में रहने का कोई अध‍िकार नहीं है। अनिल देशमुख ने कहा, 'मुंबई पुलिस की तुलना स्‍कॉटलैंड यार्ड की पुलिस से होती है। लेकिन कुछ लोग मुंबई पुलिस को निशाना बना रहे हैं। एक आईपीएस अध‍िकारी को तो उनके (कंगना रनौत) के बयान के बाद कोर्ट जाना पड़ा, क्‍योंकि यह मुंबई पुलिस के अपमान का मामला है। उन्‍हें महाराष्‍ट्र या मुंबई में रहने का कोई अध‍िकार नहीं है।'

कंगना ने ट्वीट कर कही थी मुंबई आने की बात

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए मैंने तय किया है कि आने वाले हफ्ते की नौ तारीख को मैं मुंबई जाऊंगी। उस समय मैं पोस्ट भी साझा करूंगी जब मुंबई एयरपोर्ट में पहुंचगीं। किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।' कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Web Title: Kangana Ranaut granted Y category security ahead of Mumbai visit thanks Amit Shah

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे