मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुईं कंगना रनौत, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By अमित कुमार | Published: September 9, 2020 03:10 PM2020-09-09T15:10:58+5:302020-09-09T15:16:17+5:30

कंगना के साथ उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल भी हैं। कंगना को देखते ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे के बाहर विरोध शुरू कर दिया है। 

Kangana-Maharashtra Government Face Off actress reach mumbai airport | मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुईं कंगना रनौत, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

(फोटो सोर्स- ANI ट्विटर)

Highlightsकंगना के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी की है। कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी द्वारा दिया गया नोटिस अवैध है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एक्ट्रेस को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से उनके घर के लिए रवाना किया गया। कंगना के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी की है। वहीं, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें समर्थन दिया है। फिलहाल एक्ट्रेस एयरपोर्ट से घर के लिए निकल चुकी हैं। 

कंगना के साथ उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल भी हैं। कंगना को देखते ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे के बाहर विरोध शुरू कर दिया है। वहीं कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी द्वारा दिया गया नोटिस अवैध है और वे अवैध रूप से परिसर में दाखिल हुए। परिसर में कोई काम नहीं चल रहा था। जबकि एक्ट्रेस के बांद्रा स्थित बंगले में 'अवैध निर्माण ' को शिवसेना शासित बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को गिरा दिया। 

उच्च न्यायालय ने बीएमसी से कंगना के बंगले पर तोड़फोड़ का काम रोकने को कहा

बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री कंगना रनौत के स्थित बंगले में बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ने की प्रक्रिया पर बुधवार को रोक लगा दी और पूछा कि नगर निकाय के अधिकारी संपत्ति में तब क्यों गए जब मालिक वहां मौजूद नहीं थी। न्यायमूर्ति एस जे काथावाला रनौत की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, जिसमें अभिनेत्री के बंगले में अवैध निर्माण के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी नोटिस को चुनौती दी गई थी। याचिका में तोड़ फोड़ की प्रक्रिया पर रोक लगाने की भी फरियाद की गई है। 

कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी

इससे पहले शिवसेना के पदाधिकारियों एकनाथ भोइर और शैलेश कदम ने मंगलवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। उन्होंने कहा है कि मुंबई को पीओके से जोड़ने की कंगना की टिप्पणी से महाराष्ट्र की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। श्री नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक वी ए शिंदे ने कहा कि शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है। 

Web Title: Kangana-Maharashtra Government Face Off actress reach mumbai airport

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे