बॉलीवुड एक्टर ने PM Modi के लॉकडाउन के फैसले पर साधा निशाना, कहा- अमीर उद्योगपतियों की मदद करने का समय नहीं...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 25, 2020 10:27 AM2020-03-25T10:27:19+5:302020-03-25T10:27:19+5:30

कमल हसन ने ट्वीट करके मजदूरों और ग्रामीण लोगों के लिए चिंता जताई है। इतना ही नहीं एक्टर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर उनके फैसले के लिए निशाना भी साधा है।

kamal haasan slams pm narendra modi for 21 days lockdown | बॉलीवुड एक्टर ने PM Modi के लॉकडाउन के फैसले पर साधा निशाना, कहा- अमीर उद्योगपतियों की मदद करने का समय नहीं...

फाइल फोटो

Highlightsकोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। अब पूरे देश के लोग 14 अप्रैल तक घरों में रहेंगे और कोरोना को हराने की जंग लड़ेंगें

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। अब पूरे देश के लोग 14 अप्रैल तक घरों में रहेंगे और कोरोना को हराने की जंग लड़ेंगें। लॉकडाउन में जरुरी सामान की चीजें मिलती रहेंगीं। ऐसे में पीएम के इस ऐलान के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।  ऐसे में मशहूर अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने ट्वीट किया है।

कमल हसन ने ट्वीट करके मजदूरों और ग्रामीण लोगों के लिए चिंता जताई है। इतना ही नहीं एक्टर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर उनके फैसले के लिए निशाना भी साधा है।कमल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर हर एक सामाजिक र राजनीतिक मुद्दे पर समय समय पर बोलते रहते हैं।

कमल हसन ने तमिल भाषा में ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कमल ने ट्वीट करके लिखा है कि सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए कि 21 दिनों तक लॉकडाउन के दौरान मजदूर और ग्रामीण अपना पेट भरने के लिए कहां जाएंगे और उनकी दूर्दशा को नजरअंदाज नहीं करें। यह महज अमीर उद्योगपतियों की मदद करने का समय नहीं है। छोटे और मध्यम उद्योगों ने हमेशा हमारी अर्थव्यवस्था को बचाया है। जो लोग उन्हें नजरअंदाज कररते हैं, वे अपनी स्थिति खो देंगे, यह इतिहास है।


कमल हसन के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग तरह तरह से इस पर कमेंट कर रहे हैं। कमल हसन ने एक्टिंग के साथ राजनीति में भी कदम रखा है। वह हर एक मुद्दे पर बात रखने से कभी भी पीछे नहीं रहते हैं।

दुनियाभर में 100 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से  18 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित की है। भारत में इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। 

Web Title: kamal haasan slams pm narendra modi for 21 days lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे