जाह्नवी कपूर को है भरोसा, 'पूर्व जन्म के पुण्यों के चलते मिला इस 4 हीरोइनों वाली फिल्‍म में काम'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 12, 2018 09:41 AM2018-09-12T09:41:18+5:302018-09-12T15:14:26+5:30

करण सर की फिल्म मेरे लिए अलग तरह का एक्सपीरियंस होगी। इसमें मुझे करीना कपूर, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर जैसी तीन-तीन सीनियर एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका मिलेगा।

Jhanvi Kapoor exclusive interview on next step, Takht story | जाह्नवी कपूर को है भरोसा, 'पूर्व जन्म के पुण्यों के चलते मिला इस 4 हीरोइनों वाली फिल्‍म में काम'

जाह्नवी कपूर फाइल फोटो

दिवंगत लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है। उनकी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर पाई हो, लेकिन राइजिंग स्टार जाह्नवी के लिए यह फिल्म बहुत लकी साबित हुई है। ‘धड़क’ की रिलीज के दो हफ्ते बाद एक छोटी-सी मुलाकात के दौरान जाह्नवी ने कई सवालों के जवाब बहुत खुले मन से दिए हैं। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश...

आप नए दौर की एक उभरती हुई स्टार हैं। इस दबाव को कैसे संभाल रही हैं?

- अच्छा एक बात बताइए, आपके लिए मेरा परिवार जैसा होगा, क्या मेरे लिए भी मेरा परिवार वैसा ही होगा। हमारे परिवार के भीतर दबाव जैसी किसी नेगेटिव शक्ति को मैं देख ही नहीं पाती हूं। हमारे परिवार में सब कुछ पॉजिटिव है। मैंने अपने परिवार से कितना कुछ सीखा है, कितना प्यार पाया है, कितना उत्साह प्राप्त किया है। असल में इस तरह की तुलना दर्शक करते हैं या आप पत्रकार लोग। मैं तो कभी ऐसा नहीं करती। इसलिए इस बारे में मैं सोचती भी नहीं हूं। बल्कि मैं तो अपने आपको खुशकिस्मत मानती हूं कि जो पसंद करती हूं, वही कर पाती हूं। और उस काम में मैंने अपने परिवार को अपने करीब पाया है। मेरे मम्मी-पापा के पास अच्छी शिक्षा और अनुभव का एक विशाल भंडार है, जिसका एक भाग मुझे भी मिला है। इस प्राप्ति की कोई तुलना नहीं हो सकती है। बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी होने की वजह से मुझे बहुत सहज ढंग से काम मिला है। मैं उस इशारे को बहुत अच्छी तरह से समझती हूं और उसे जरा-भी नजरअंदाज नहीं कर रही हूं। कुछ हद तक यह बात सही भी है। वैसे यह सब मुझे कैसे भी मिला हो, मैं उसके लिए आभारी हूं। परिवार ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उसे मुझे लौटाना है। अब यही मेरा एकमात्र काम है। इसलिए मैं और ज्यादा मेहनत कर अपने आपको प्रमाणित करना चाहती हूं।

अब तक तो आप नेपोटिज्म शब्द से अच्छी तरह से वाकिफ हो चुकी होंगी?

- एक अलग ही तरह का कनसेप्ट हमारे ऊपर थोप दिया गया, जिसका मैं क्या जवाब दूं, समझ में नहीं आ रहा है। इस सवाल का मैं सिर्फ एक ही जवाब जानती हूं, मुझे काम मिल रहा है और मैं कर रही हूं।

करण जौहर को स्टार बनाने की फैक्टरी कहा जाता है। इस बारे में आपका क्या अनुभव है?

- इस अनुभव के बारे में क्या-क्या बताऊं, सब कुछ उनके प्यार का नतीजा है। वह निजी तौर पर एक्टर या निर्देशक के साथ जुड़ जाते हैं। वह उनसे प्यार करते हैं, आगे बढ़कर सिखाते हैं। यह सिर्फ काम के संदर्भ में कह रही हूं। ‘फलां एक्टर को तैयार करना है’ इस सोच को वह निहायत निजी कर लेते हैं। इससे एक पारिवारिक माहौल तैयार होता है, जिसमें काम करके ऐसा लगता है कि निश्चित रूप से पूर्व जन्म में मैंने बहुत पुण्य किया था। उसका ही फल मिल रहा है कि उनकी अगली फिल्म ‘तख्त’ में भी मैं हूं।

यह तो एक मल्टीस्टार फिल्म है। यानी अब भी आप करण जौहर की फिल्म के भरोसे हैं?

- यह भरोसे वाली बात समझ में नहीं आई। मेरी पहली फिल्म अभी रिलीज हुई है। थोड़ा सोच-समझ कर फिल्में साइन करूंगी। पर करण सर जब भी याद करेंगे, मैं उन्हें मना नहीं करूंगी। मैं उन्हें ना नहीं कह सकती हूं। करण सर की फिल्म मेरे लिए अलग तरह का एक्सपीरियंस होगी। इसमें मुझे करीना कपूर, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर जैसी तीन-तीन सीनियर एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका मिलेगा। बताइए ऐसी फिल्म में काम करने से कौन इनकार कर सकता है।

ईशान को आपका अच्छा दोस्त कहा जा रहा है। क्या यह सही है?

- काम करने के दौरान एक रैपो तो बनता ही है। ईशान एक्सरसाइज करना बहुत पसंद करता है। उसका ज्यादातर वक्त व्यायाम और डांस प्रैक्टिस पर खर्च होता है। वह मुझे एक अच्छा दोस्त लगा।

अब जरा पर्सनल बातें... आपको कैसे परिधान पसंद हैं?

- कुछ खास मौकों के अलावा तरह-तरह के डिजाइनर परिधान पहनना मुझे पसंद है। आप मुझे कभी नीले, कभी ब्राउन और कभी काले रंग के डेनिम में देख सकते हैं। कभी मैं अपने पैंट को घुटनों के नीचे थोड़ा-सा फाड़ देती हूं। आप तो देख ही रहे हैं कि आज की पीढ़ी डेनिम में कैसे-कैसे प्रयोग कर रही है। मैं कभी-कभी ऐसे जीन्स पहनना पसंद करती हूं। खास तौर पर छोटे बच्चे जिस तरह से जीन्स को कैरी करते हैं, वह स्टाइल मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। कई बार गहरे रंग के जीन्स पर कढ़ाई का काम मुझे बहुत पसंद आता है और कई बार मुझे एकदम हल्के रंग का जीन्स, जिसका रंग बहुत धूंधला हो चुका है, मुझे बहुत लुभाता है।

अपने डायट चार्ट के बारे में बताएं?

- मैं सुबह 8: 30 से 9 के बीच उठती हूं। सबसे पहले मैं एक ग्लास गरम पानी में नींबू मिला कर पीती हूं। इसके बाद आंवले का जूस लेती हूं। नाश्ते में मुझे ड्राई फ्रुट्स पसंद हैं। मूड होने पर मैं टोस्ट और अंडा खाती हूं। लंच में घर का खाना पसंद है। चावल खाना मुझे अच्छा लगता है। नहीं तो ब्रेड खाती हूं। मांस-मछली मुझे पसंद है। मैं मांसाहारी तो हूं पर नियमित रूप से मेरे भोजन में सब्जियां होती हैं। डिनर में मैं घर पर बना कुछ भी खा लेती हूं। कभी मुगलई कभी चाइनीज। यह पहले मां तय करती थी। अब मैं उसे फॉलो कर रही हूं। मैं योग करती हूं और ट्रेड मिल पर दौड़ती हूं।

English summary :
Jhanvi Kapoor, daughter of vetrana superstar and bollywood actress late Sridevi, has made her debut in the Bollywood with movie 'Dhadak'. Here is the key part of the conversation during an interview shortly after the release of Jhanvi Kapoor's 'Dhadak'.


Web Title: Jhanvi Kapoor exclusive interview on next step, Takht story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे