जिनका स्वतंत्रता आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था उन्हें बुरा क्यों लगेगा, कंगना रनौत के 'भीख' वाले बयान पर जावेद अख्तर

By अनिल शर्मा | Published: November 19, 2021 01:17 PM2021-11-19T13:17:57+5:302021-11-19T14:08:20+5:30

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, "यह पूरी तरह से समझ में आता है। जिन लोगों का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें बुरा क्यों लगेगा अगर कोई (एक) हमारी आजादी को सिर्फ एक 'भीख' कहता है।"

javed akhtar tweet on kangana ranaut statement 1947 freedom just a bheek | जिनका स्वतंत्रता आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था उन्हें बुरा क्यों लगेगा, कंगना रनौत के 'भीख' वाले बयान पर जावेद अख्तर

जिनका स्वतंत्रता आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था उन्हें बुरा क्यों लगेगा, कंगना रनौत के 'भीख' वाले बयान पर जावेद अख्तर

Highlightsकंगना रनौत के आजादीवाले बयान पर जावदे अख्तर ने पलटवार किया हैगीतकार ने कहा कि जिनका आजादी से कोई मतलब नहीं था उन्हें बुरा क्यों लगेगा

मुंबईः गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत की भीख में मिली आजादी वाले बयान को लेकर उनपर पलटवार किया है। जावेद अख्तर ने कहा कि जिनका स्वतंत्रता आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें इसका बुरा क्यों लगेगा। 

गौरतलब है कि कंगना ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि 1947 में जो आजादी मिली थी वो भीख में मिली थी, असली आजादी साल 2014 में मिली है।

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, "यह पूरी तरह से समझ में आता है। जिन लोगों का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें बुरा क्यों लगेगा अगर कोई (एक) हमारी आजादी को सिर्फ एक 'भीख' कहता है।"

कंगान रनौत के बयान को लेकर ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी उनकी खूब आलोचना की थी। बयान को लेकर अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

अभिनेत्री की टिप्पणी के बादअभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा था, 'ताली बजाने वाले बेवकूफ कौन हैं, मैं जानना चाहती हूं। फिल्म निर्माता ओनिर ने यह भी पूछा, "क्या हम अब एक नया स्वतंत्रता दिवस मनाना शुरू करेंगे?"

उधर, वयोवृद्ध अभिनेता विक्रम गोखले ने कंगना का समर्थन किया था। गोखले ने कहा, ये सच है कि हमे आजादी दी गई थी। जब हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई थी, तो कई लोग मूकदर्शक थे। इनमें कई वरिष्ठ नेता शामिल थे जिन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं बचाया।

Web Title: javed akhtar tweet on kangana ranaut statement 1947 freedom just a bheek

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे