जैकलीन फर्नांडीस, ईडी की पूछताछ में नहीं हुईं शामिल, नोरा फतेही को भी किया गया था तलब

By वैशाली कुमारी | Published: September 26, 2021 10:23 AM2021-09-26T10:23:53+5:302021-09-26T10:26:31+5:30

ईडी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं सुकेश और जैकलीन के बीच किसी तरह के पैसों को लेकर अदला बदली हुई है या नहीं। बता दें कि ईडी ने 30 अगस्त को इस मामले में अभिनेत्री का बयान दर्ज किया था।

Jacqueline Fernandez did not attend ED office Nora Fatehi was also summoned | जैकलीन फर्नांडीस, ईडी की पूछताछ में नहीं हुईं शामिल, नोरा फतेही को भी किया गया था तलब

जैकलीन फर्नांडीस

Highlightsमामले में अभिनेत्री नोरा फतेही को भी तलब किया गया था सुकेश व इस केस से जुड़े उसके अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस पिछले काफी समय से कानूनी मामलों को लेकर सुर्खियों मे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए जैकलीन को 25 सितंबर, शनिवार को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन अभिनेत्री इसमें शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि उन्होंने अपने पेश ना होने की बात पहले कही थी या नहीं। बता दें कि ये मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना पाॅल से जुड़ा हुआ है। इस मामले में अभिनेत्री से पूछताछ की गई थी।

वहीं ईडी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं सुकेश और जैकलीन के बीच किसी तरह के पैसों को लेकर अदला बदली हुई है या नहीं। बता दें कि ईडी ने 30 अगस्त को इस मामले में अभिनेत्री का बयान दर्ज किया था। उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। इस मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही को भी तलब किया गया था।

इसके बाद जैकलीन को 25 सितंबर को भी पेश होना था जहां वो नहीं पहुंची। बता दें कि 23 अगस्त को तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और फिल्म अभिनेत्री लीना पॉल के चेन्नई वाले बंगले पर प्रवर्तनं निदेशालय ने छापा मारा था। जिस बंगले पर ईडी द्वारा छापा मारा गया था उसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। रेड के दौरान कार्रवाई करते हुए ईडी ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया था। साथ ही 15 गाड़िया भी बरामद की गई थीं जिनकी कीमत करोड़ो रुपये है।

इस पूरे मामले पर कार्यवारी तब शूरु हुई जब कुछ समय पहले जेल के अंदर से एक बड़े बिजनेसमैन की पत्नी से सुकेश ने करीब 200 करोड़ की रंगदारी वसूली थी। बतादें कि इस ठगी के मामले में सुकेश के साथ उनकी पत्नी और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल भी शामिल थीं। सुकेश व इस केस से जुड़े उसके अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने उसपर मकोका का मामला भी दर्ज कर लिया है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) भी ठगी के इस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Jacqueline Fernandez did not attend ED office Nora Fatehi was also summoned

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे