इमरान हाशमी के बोल-सोलो फिल्में बनाना आसान है क्योंकि इनमें अहम का टकराव नहीं होता है

By भाषा | Published: January 29, 2019 08:31 AM2019-01-29T08:31:50+5:302019-01-29T08:31:50+5:30

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि एक हीरो वाली फिल्में बनाना आसान है क्योंकि उनमें अहम का टकराव नहीं होता है।

it is easy to make solo films because there is no confrontation between them imran hashmi | इमरान हाशमी के बोल-सोलो फिल्में बनाना आसान है क्योंकि इनमें अहम का टकराव नहीं होता है

इमरान हाशमी के बोल-सोलो फिल्में बनाना आसान है क्योंकि इनमें अहम का टकराव नहीं होता है

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि एक हीरो वाली फिल्में बनाना आसान है क्योंकि उनमें अहम का टकराव नहीं होता है।

इमरान (39) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत 2003 में आई मल्टी स्टार फिल्म ‘‘फुटपाथ’’ से की थी और इसके बाद उन्होंने कई ऐसी हिट फिल्में दी जिनमें वह मुख्य भूमिका में थे। इन फिल्मों में ‘‘मर्डर’’, ‘‘जन्नत’’, ‘‘आवारापन’’, ‘‘राज 2’’ शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि एक हीरो वाली (सोलो) फिल्म बनाना आसान है क्योंकि ऐसी फिल्मों के निर्माण में सेट पर अहम का टकराव नहीं होता है।

इमरान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं लालची और स्वार्थी हूं। मुझे सोलो फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलता है। ऐसा नहीं है कि मैंने कई हीरो वाली फिल्मों में काम नहीं किया है लेकिन मैंने कुछ ही ऐसी फिल्में की है। लेकिन इस तरह की फिल्मों में स्क्रीन समय बंट जाता है और आपको अपनी भूमिका को पूरी प्रतिभा के साथ निभाने का समय नहीं मिलता है। इसलिए स्वार्थ बाहर निकल कर आता है।’’

अभिनेता का मानना है कि ‘‘आवारापन’’, ‘‘जन्नत’’, ‘‘डर्टी पिक्चर’’ और ‘‘वन्स अपोन ए टाइम इन मुम्बई’’ जैसी फिल्मों ने उनके कैरियर को एक नया मुकाम दिया था।

English summary :
Imran started his film career with the multi star film "Footpath" in 2003, and after that he gave several hit films in which he was in the lead role. These films include "Murder", "Jannat", "Awaraapan", "Raj 2".


Web Title: it is easy to make solo films because there is no confrontation between them imran hashmi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे