VIDEO: ठंडे पानी के तालाब में नहाते हुए इरफान खान का पुराना वीडियो वायरल, बेटे बाबिल ने किया शेयर

By अमित कुमार | Published: May 5, 2020 08:05 PM2020-05-05T20:05:07+5:302020-05-05T20:05:07+5:30

इरफान के जाने से उनके बॉलीवुड समेत फैंस को गहरा झटका लगा है। लेकिन इरफान की वाइफ और बच्चों ने ऐसे समय में बहुत ही हिम्मत से काम लिया है।

Irrfan Khan son Babil shares actor video of jumping into freezing water viral video | VIDEO: ठंडे पानी के तालाब में नहाते हुए इरफान खान का पुराना वीडियो वायरल, बेटे बाबिल ने किया शेयर

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsइरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपने पिता के कुछ वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है।इरफान खान की फिल्मों के डॉयलोग, वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर फैंस लगातार उन्हें याद कर रहे हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान ने 29 अप्रैल को दुनिया को अलिवदा कह दिया था। वो कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे।  इरफान खान के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लगातार फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं। इरफान खान की फिल्मों के डॉयलोग, वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर फैंस लगातार उन्हें याद कर रहे हैं। इरफान के परिवार वाले भी उनकी यादों को सोशल मीडिया पर लोगों से साझा कर रहे हैं। 

अब इरफान के बेटे बाबिल खान ने अपने पिता के कुछ वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। बाबिल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इरफान खान नहाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। ठंडे पानी के तालाब में छलांग लगाते हुए वह स्विंमिंग कर कर रहे हैं। इसके साथ ही वह कह रहे हैं कि यह बिल्कुल बर्फ जैसा है। इस वीडियो को बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी खूब लाइक कर रहे हैं।

टीवी-धारावाहिकों से बड़े पर्दे का सफर और फिर भारतीय फिल्मों से विश्व सिनेमा तक बिना किसी ज्यादा हो-हंगामे के सफर तय करने वाले इस कालाकार की शुरुआत देख शायद ही किसी ने यह सोचा था कि एक नया सितारा अपनी धाक जमाने आ चुका है। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से करीब दो साल तक जंग लड़ने के बाद 29 अप्रैल को जब उनका निधन हुआ तो शायद बॉलीवुड को यह समझ में आया होगा कि उनके होने से क्या ‘हासिल’ था और उनके जाने से क्या चला गया है। 

महज 53 साल की उम्र में तीन दशकों तक सिनेमा में उन्होंने अपने अलग ही अंदाज में कई किरदार जिये और हर किरदार को देखने के बाद लोगों के दिल में यही बात होती कि शायद यह भूमिका उन्हीं के लिये लिखी गयी थी। बात चाहे “लाइफ इन अ मेट्रो” की हो या शेक्सपीयर के नाटक “मैक्बैथ” पर आधारित ‘मकबूल’ की या फिर ‘द लाइफ ऑफ पाई’ की। हर किरदार को उन्होंने जीवंत बना दिया। उनकी फिल्मों के निर्देशक भी मानते हैं कि लंबे और थोड़े गंवार से नजर आने वाले इरफान पारंपरिक फिल्मी हीरो की तरह खूबसूरत नहीं दिखते थे लेकिन उनकी आंखें बेहद संजीदा और बोलती थीं और हर किरदार के रंग में खुद को रंग लेने की अद्भुत क्षमता भी उन्हें दूसरों से अलहदा करती थी। 

Web Title: Irrfan Khan son Babil shares actor video of jumping into freezing water viral video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे