पैन नलिन की 'छेल्लो शो' के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन, ऑस्कर 2023 में भारत की आधिकारिक एंट्री है फिल्म

By मनाली रस्तोगी | Published: October 11, 2022 10:41 AM2022-10-11T10:41:01+5:302022-10-11T10:43:13+5:30

पैन नलिन की फिल्म 'छेल्लो शो' के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का कैंसर से निधन हो गया। वो 15 साल के थे। उनकी फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

India's Oscar entry Chhello Show child actor Rahul Koli dies of cancer | पैन नलिन की 'छेल्लो शो' के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन, ऑस्कर 2023 में भारत की आधिकारिक एंट्री है फिल्म

पैन नलिन की 'छेल्लो शो' के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन, ऑस्कर 2023 में भारत की आधिकारिक एंट्री है फिल्म

Highlightsफिल्म के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का 15 साल की उम्र में निधन हो गया।राहुल कोली कैंसर से जूझ रहे थे।वह फिल्म के छह चाइल्ड एक्टर्स में से एक थे।

नई दिल्ली: फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में बताया था कि गुजराती फिल्म छेल्लो शो (Last Film Show) ऑस्कर पुरस्कार 2023 (Oscars 2023) के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक प्रविष्टि है। पैन नलिन (Pan Nalin) द्वारा निर्देशित फिल्म में भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल, परेश मेहता हैं। अब ये खबर सामने आई कि फिल्म के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का 15 साल की उम्र में निधन हो गया।

राहुल कोली कैंसर से जूझ रहे थे। वह फिल्म के छह चाइल्ड एक्टर्स में से एक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल के पिता ने कहा कि दिवंगत चाइल्ड एक्टर को बार-बार बुखा आ रहा था और उसने खून की उल्टी की थी। उन्होंने कहा कि राहुल का अंतिम संस्कार करने के बाद परिवार एक साथ फिल्म छेल्लो शो देखेगा। फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। 

राहुल कोली के पिता रामू कोली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "रविवार 2 अक्टूबर को उसने नाश्ता किया और फिर अगले कुछ घंटों में बार-बार बुखार आने के बाद राहुल को तीन बार खून की उल्टी हुई और ऐसे ही मेरा बच्चा नहीं रहा। हमारा परिवार तबाह हो गया है। लेकिन हम उसकी फिल्म छेल्लो शो 14 अक्टूबर को रिलीज के दिन एक साथ देखेंगे, जब हम उनका अंतिम शुद्धिकरण अनुष्ठान करेंगे।"

बता दें कि फिल्म छेल्लो शो का प्रीमियर 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। अक्टूबर 2021 में फिल्म ने 66वें वलाडोलिड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में गोल्डन स्पाइक जीता। मालूम हो, अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म ने ऑस्कर नहीं जीता है। आखिरी भारतीय फिल्म जिसने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में अंतिम पांच में जगह बनाई थी वह 2001 में आशुतोष गोवारिकर की आमिर खान-स्टारर लगान थी। 

शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली अन्य दो भारतीय फिल्में मदर इंडिया (1958) और सलाम बॉम्बे (1989) हैं। बताते चलें कि 95वां अकादमी पुरस्कार समारोह 12 मार्च 2023 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा।

Web Title: India's Oscar entry Chhello Show child actor Rahul Koli dies of cancer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे