सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने के मामले में बोले CISF अधिकारी, ये हमारी ड्यूटी है और हम इसे निभाते रहेंगे

By वैशाली कुमारी | Published: August 27, 2021 01:50 PM2021-08-27T13:50:14+5:302021-08-27T13:55:05+5:30

CISF के ही एक अधिकारी ने कहा है कि सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोकना और चेक करना हमारे रूटीन चेकअप की प्रकिया थी। यह मुंबई ही नहीं, बल्कि देश भर के सभी एयरपोर्ट पर लागू होती है।

In the matter of stopping Salman Khan at the airport CISF officer said this is our duty and we will continue to do it | सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने के मामले में बोले CISF अधिकारी, ये हमारी ड्यूटी है और हम इसे निभाते रहेंगे

अभिनेता सलमान खान

HighlightsCISF अधिकारी सलमान को रोकने के लिए नहीं दिया गया है किसी तरह का पुरस्कारCISF अधिकारी का कहना है कि कोई आम नागरिक हो, या सेलीब्रिटी जाँच सबको करानी होगी

फिल्म अभिनेता सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने का वीडियो तो अब तक आप देख ही चुके होंगे। यह वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इसके बाद खबर आई थी कि सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ अधिकारी का फोन प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण जब्त हो गया है। लेकिन अब खबर ये है कि, सीआईएसएफ के ही एक अधिकारी ने कहा है कि सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोकना और चेक करना हमारे रूटीन चेकअप की प्रकिया थी। यह मुंबई ही नहीं, बल्कि देश भर के सभी एयरपोर्ट पर लागू होती है।

 कोई आम नागरिक हो, या सेलीब्रिटी जाँच सबको करानी होगी: 

CISF अधिकारी का कहना है कि चाहे वह कोई आम नागरिक हो या कोई भी सेलीब्रिटी हो, एयरपोर्ट के भीतर जाने के लिए डॉक्यूमेंट्स की जांच सबको करानी होती है। दरअसल, सलमान को रोकने का वीडियो जारी होने के बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सलमान खान को रोकने वाले एएसआई को नियमों का पालन ना करनें के कारण निलम्बित किया गया था, जबकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, उनको पुरस्कार दिया गया था। 

CISF अधिकारी सलमान को रोकने के लिए नहीं दिया गया है किसी तरह का पुरस्कार: 

CISF के अधिकारी अनिल पाण्डेय ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि, जिस सीआईएसएफ जवान ने सलमान को रोका था उनका नाम सोमनाथ मोहंती है। उन्हें पहले किसी अन्य कार्य की वजह से सीआईएसएफ की तरफ से सम्मानित भी किया जा चुका है। अधिकारी ने इस बात से साफ इनकार किया कि सीआईएसएफ जवान को सलमान को रोकने के लिए पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट्स की जांच की प्रक्रिया एक रुटीन काम है। आम आदमी से लेकर सिलेब्रिटी तक सबको यह जांच करवानी होती है।

CISF ने ट्वीट करते हुए दी पूरे मामले की जानकारी: 

अधिकारी ने कहा कि किसी ने वीडियो वायरल करके यह अफवाह फैलाई थी कि सीआईएसएफ ने सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने के लिए जवान को अवॉर्ड दिया है। इसलिए हमें इस पूरे मामले में ट्वीट करके सफाई देनी पड़ी। अधिकारी ने कहा कि एएसआई ने एयरपोर्ट के सेफ्टी प्रोटोकॉल के हिसाब से अपना काम किया और सलमान खान को जांच के लिए रोका।

Web Title: In the matter of stopping Salman Khan at the airport CISF officer said this is our duty and we will continue to do it

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे