सुशांत सुसाइड केस: दिवंगत अभिनेता के पार्थिव शरीर को ले जाने वाले एम्बुलेंस ड्राइवरों को आ रहीं धमकी भरी कॉल्स

By मनाली रस्तोगी | Published: August 5, 2020 03:21 PM2020-08-05T15:21:21+5:302020-08-05T15:21:50+5:30

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर को उनके मुंबई स्थित घर से अस्पताल ले जाने वाले एम्बुलेंस ड्राइवरों ने दावा किया है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। कॉल करने वालों का आरोप है कि जब सुशांत को एम्बुलेंस में लाया गया था, तब वह जीवित थे और एम्बुलेंस में ड्राइवरों ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी।

In Sushant Singh Rajput’s case Ambulance drivers get abusive calls claiming that they strangled him | सुशांत सुसाइड केस: दिवंगत अभिनेता के पार्थिव शरीर को ले जाने वाले एम्बुलेंस ड्राइवरों को आ रहीं धमकी भरी कॉल्स

सुशांत सुसाइड केस: दिवंगत अभिनेता के पार्थिव शरीर को ले जाने वाले एम्बुलेंस ड्राइवरों को आ रहीं धमकी भरी कॉल्स

Highlightsरिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पटना में दर्ज कराया हैरिया ने पटना से मामला मुंबई ट्रांसफर करने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। ऐसे में उनके घर से दिवंगत अभिनेता के पार्थिव शरीर को अस्पताल ले जाने वाले एम्बुलेंस ड्राइवरों ने दावा किया है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ड्राइवरों का कहना है कि कॉल करने वालों का आरोप है कि जब सुशांत को एम्बुलेंस में लाया गया था, तब वह जीवित थे और एम्बुलेंस में ड्राइवरों ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी।

यही नहीं, ड्राइवरों ने बताया कि एक फोन करने वाले ने यह भी कहा कि उन्हें भी मार दिया जाएगा और भगवान उन्हें सजा देंगे। ड्राइवरों ने कथित तौर पर कहा कि लोगों को एम्बुलेंस की तस्वीर से उनके नंबर मिले जो मीडिया में व्यापक रूप से वायरल हो रही थी। इसके अलावा ड्राइवरों का ये भी कहना है कि देश भर से कॉल आते रहते हैं और कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय नंबर भी आते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वे बहुत ही भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। बता दें, सुशांत की मौत के बाद से ही मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इसकी जांच कर रही है। 

वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने हाल ही में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पटना में दर्ज कराया है। ऐसे में अब बिहार पुलिस की एक विशेष टीम मुंबई में इस मामले की जांच कर रही है। यही नहीं, अब तो ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। दरअसल, रिया ने पटना से मामला मुंबई ट्रांसफर करने की अर्जी लगाई थी। मगर सुशांत के परिवार को मुंबई पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। इसके कारण वो चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच की जाए।

Web Title: In Sushant Singh Rajput’s case Ambulance drivers get abusive calls claiming that they strangled him

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे