IMDB ने की टॉप 10 भारतीय फिल्मों की घोषणा, आयुष्मान की 'अंधाधुन' इस साल अव्वल फिल्म

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 13, 2018 05:19 AM2018-12-13T05:19:55+5:302018-12-13T05:19:55+5:30

आईएमडीबी ग्राहक रेटिंग ने यह निर्धारित किया है. वैश्विक फिल्म वेबसाइट ने बुधवार को वर्ष 2018 में टॉप 10 भारतीय फिल्मों की घोषणा की. इसे ग्राहकों द्वारा तय किया जाता है, जो 10 अंक के पैमाने पर फिल्मों और टीवी शो की रैंकिंग करते हैं. आईएमडीबी के ग्राहक किसी भी फिल्म या टीवी शो की रेटिंग कर सकते हैं.

IMDB announces top 10 Indian films and Ayushmann 'Andhadhun' on top | IMDB ने की टॉप 10 भारतीय फिल्मों की घोषणा, आयुष्मान की 'अंधाधुन' इस साल अव्वल फिल्म

IMDB ने की टॉप 10 भारतीय फिल्मों की घोषणा, आयुष्मान की 'अंधाधुन' इस साल अव्वल फिल्म

आयुष्मान खुराना के लिए साल 2018 अच्छा रहा. उनकी एक के बाद एक दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली. 'बधाई हो' जहां उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही वहीं, आयुष्मान और तब्बू स्टारर 'अंधाधुन' एक रेटिंग में इस साल की सबसे अव्वल भारतीय फिल्म रही.

आईएमडीबी ग्राहक रेटिंग ने यह निर्धारित किया है. वैश्विक फिल्म वेबसाइट ने बुधवार को वर्ष 2018 में टॉप 10 भारतीय फिल्मों की घोषणा की. इसे ग्राहकों द्वारा तय किया जाता है, जो 10 अंक के पैमाने पर फिल्मों और टीवी शो की रैंकिंग करते हैं. आईएमडीबी के ग्राहक किसी भी फिल्म या टीवी शो की रेटिंग कर सकते हैं.

सूची में बॉलीवुड फिल्मों के अलावा, स्थानीय फिल्में भी होती हैं. इस साल ग्राहकों ने 'अंधाधुन' को चुना. इसके बाद तमिल फिल्म 'रातससन' और '96' क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. चौथे स्थान पर द्विभाषी फिल्म 'महानती' और आयुष्मान खुराना की ही 'बधाई हो' पांचवें स्थान पर रही.

छठे स्थान पर अक्षय कुमार की 'पैडमैन', सातवें स्थान पर तेलुगू ऐतिहासिक फिल्म 'रंगस्थलम', हिंदी हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' आठवें, आलिया भट्ट की 'राजी' नौवें तथा रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' दसवें स्थान पर रही.

Web Title: IMDB announces top 10 Indian films and Ayushmann 'Andhadhun' on top

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे