IFFI 2019: 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, गोवा सीएम और अमिताभ बच्चन ने किया आरम्भ, देखी जाएगी बेस्ट फिल्में

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 20, 2019 04:14 PM2019-11-20T16:14:53+5:302019-11-20T16:15:21+5:30

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI)आज गोआ के पंजिम में होने के लिए सज चुका है।

IFFI 2019: 50th International Film Festival begins | IFFI 2019: 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, गोवा सीएम और अमिताभ बच्चन ने किया आरम्भ, देखी जाएगी बेस्ट फिल्में

IFFI 2019: 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, गोवा सीएम और अमिताभ बच्चन ने किया आरम्भ, देखी जाएगी बेस्ट फिल्में

Highlights आज इस इवेंट के ओपनिंग सेरेमनी को फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करेंगे। इवेंट में इस दुनिया को अलविदा कह गए सितारों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।


इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आज आगाज हो गया है। ये आगाज गोवा में हुआ है। ये शो आज (20 नवंबर) से 28 नवंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में सिनेमा की तमाम हस्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगी।  गोवा के पणजी में आज इसका शुभारंभ किया गया। 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत ने पणजी में भारत के 50 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) के उद्घाटन में उपस्थित रहे।



 आज इस इवेंट के ओपनिंग सेरेमनी को फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करेंगे। वहीं इवेंट में इस दुनिया को अलविदा कह गए सितारों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। भारत सरकार हर साल फिल्म फेस्टिव को आयोजन करती है। जिसका संरक्षण सूचना प्रसारण मंत्रायल करता है।

इस समारोह में 76 देशों की 200 से ज्‍यादा फिल्‍मों की स्‍क्रीनिंग होगी। इनमें 26 भारतीय फीचर फिल्‍म और 15 नॉन फीचर फिल्‍म शामिल हैं।‘इफ्फी’ धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार की फिल्में शामिल हैं। र्मेंद्र की ‘सत्यकाम’ और राजेश खन्ना की ‘आराधना’ की स्क्रीनिंग की जाएगी। 

Web Title: IFFI 2019: 50th International Film Festival begins

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे