अगर सलमान लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो..., मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज

By अंजली चौहान | Published: October 18, 2024 08:42 AM2024-10-18T08:42:13+5:302024-10-18T08:44:02+5:30

Mumbai: मुंबई ट्रैफिक पुलिस को शुक्रवार को व्हाट्सएप के जरिए एक धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई।

If Salman Khan wants to end his enmity with Lawrence Bishnoi then Mumbai Traffic Police received a threatening message | अगर सलमान लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो..., मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज

अगर सलमान लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो..., मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज

Mumbai: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जान का दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला है। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और मामले की तहकीकात कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए मांगे गए। मैसेज में चेतावनी दी गई कि अगर सलमान ने पैसे नहीं दिए तो उनका हाल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा, जिनकी हाल ही में हत्या कर दी गई। हालांकि, बाद में पुलिस ने इस मैसेज को 'शरारत' करार दिया।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, मैसेज भेजने वाले ने दावा किया, 'इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे।' पुलिस ने बताया, 'अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।'

वहीं, मुंबई पुलिस ने धमकी भरा वॉट्सऐप मैसेज भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

मालूम हो कि बॉलीवुड स्टार को पिछले कुछ महीनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य अभी भी फरार हैं। सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सीधा संबंध होने की जांच की जा रही है।

इस साल की शुरुआत में, मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार दो लोगों ने गोलीबारी की थी। मुंबई पुलिस का दावा है कि शूटरों को लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने किराए पर लिया था, जिन्होंने कथित तौर पर अभिनेता की हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस ने आगे खुलासा किया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान पर और भी बड़े हमले की योजना बनाई थी और उनकी जान को खतरा है।

Web Title: If Salman Khan wants to end his enmity with Lawrence Bishnoi then Mumbai Traffic Police received a threatening message

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे