दीपिका पादुकोण का बयान-मैं तब मानसिक बीमारी से गुजरी जब मुझे इसकी आशंका भी नहीं थी

By भाषा | Published: January 22, 2020 01:16 PM2020-01-22T13:16:20+5:302020-01-22T13:16:20+5:30

विश्व आर्थिक मंच 2020 में दीपिका पादुकोण ने कहा कि लोग उनसे पूछते थे कि वह कैसी हैं और वह इसका झूठा जवाब ‘अच्छी हूं’ लंबे समय तक देती रहीं।

I went through mental illness when I was not even aware of it: Deepika Padukone | दीपिका पादुकोण का बयान-मैं तब मानसिक बीमारी से गुजरी जब मुझे इसकी आशंका भी नहीं थी

दीपिका पादुकोण का बयान-मैं तब मानसिक बीमारी से गुजरी जब मुझे इसकी आशंका भी नहीं थी

Highlights दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को अवसाद और मानसिक समस्याओं के मुद्दे पर कहा कि उन्हें इस समस्या का तब सामना करना पड़ा था दीपिका ने अवसाद का शिकार होने से लेकर उससे उबरने की कहानी भी बयां की

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को अवसाद और मानसिक समस्याओं के मुद्दे पर कहा कि उन्हें इस समस्या का तब सामना करना पड़ा था जब वह पेशेवर रूप से काफी अच्छा कर रही थीं और एक अच्छे रिश्ते में भी थी, इस बीमारी की बिल्कुल भी आशंका तक नहीं थी।

विश्व आर्थिक मंच 2020 में अदाकारा ने कहा कि लोग उनसे पूछते थे कि वह कैसी हैं और वह इसका झूठा जवाब ‘अच्छी हूं’ लंबे समय तक देती रहीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने कहा कि मानसिक बीमारी का सामना कर रहे लोगों को न केवल सामाजिक उपहास का सामना करना पड़ता है बल्कि वह भेदभाव का भी सामना करते हैं। इसके अलावा इस समस्या से गुजर रहे लोगों के इलाज के लिए भी अच्छी व्यवस्था नहीं है।

भारत में प्रत्येक 10 लाख पर सिर्फ तीन मनोचिकित्सक हैं। क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित पादुकोण 2014 में क्लीनिकल डिप्रेशन का शिकार हुई थीं। इसके बाद उन्होंने मानसिक समस्याओं का सामना कर रहे लोगों के लिए लिव, लव, लाफ फाउंडेशन की स्थापना की थी। इस दौरान दीपिका ने अवसाद का शिकार होने से लेकर उससे उबरने की कहानी भी बयां की। 

Web Title: I went through mental illness when I was not even aware of it: Deepika Padukone

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे