किसी को चोट पहुंचाई है तो माफी मांगता हूं, लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार पर बोले आमिर खान- मैं 48 घंटे से सोया नहीं हूं...

By अनिल शर्मा | Published: August 10, 2022 11:14 AM2022-08-10T11:14:13+5:302022-08-10T12:04:34+5:30

आमिर खान ने कहा,  "मैं अभी बहुत घबराया हुआ हूं, 48 घंटे हो गए हैं, मुझे नींद नहीं आई है। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैं सो नहीं पा रहा हूं।''

I apologize if I have hurt anyone Aamir Khan said on the boycott of Lal Singh Chaddha | किसी को चोट पहुंचाई है तो माफी मांगता हूं, लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार पर बोले आमिर खान- मैं 48 घंटे से सोया नहीं हूं...

किसी को चोट पहुंचाई है तो माफी मांगता हूं, लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार पर बोले आमिर खान- मैं 48 घंटे से सोया नहीं हूं...

Highlightsअगर मैंने किसी को किसी भी तरह से चोट पहुंचाई है, तो मुझे इसका खेद हैः आमिर खान अगर कोई फिल्म नहीं देखना चाहता है, तो मैं उनकी भावना का सम्मान करूंगाः आमिर खानलाल सिंह चड्ढा थिएटर्स में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है

मुंबईः लाल सिंह चड्ढा को रिलीज होने में महज एक दिन का वक्त बचा है। लंबे वक्त बाद आमिर की कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है। हालांकि फिल्म का सोशल मीडिया पर कुछ लोग बहिष्कार कर रहे हैं। इसको लेकर आमिर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई फिल्म नहीं देखना चाहता है तो मैं उसकी भावनाओं का सम्मान करूंगा।

आमिर खान ने कहा,  अगर मैंने किसी को किसी भी तरह से चोट पहुंचाई है, तो मुझे इसका खेद है। मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता। अगर कोई फिल्म नहीं देखना चाहता है, तो मैं उनकी भावना का सम्मान करूंगा। आमिर फिल्म को जितनी शिद्दत से बनाए हैं, इसके प्रचार में भी वह उतनी ही मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 48 घंटे से सोए नहीं हैं।

फिल्म को लेकर वह थोड़े नर्वस हैं। घबराए हुए हैं। आमिर ने कहा,  "मैं अभी बहुत घबराया हुआ हूं, 48 घंटे हो गए हैं, मुझे नींद नहीं आई है। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैं सो नहीं पा रहा हूं। मेरा दिमाग ओवरड्राइव में है, इसलिए मैं किताबें पढ़ता हूं या ऑनलाइन शतरंज खेलता हूं।'' बकौल आमिर- मैं 11 अगस्त के बाद ही सो पाऊंगा।

उधर, फिल्म के निर्देशक ने लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने के लिए ट्रोलर्स को पैसे दिए जाने की बात कही है। निर्देशक ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। डायरेक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘मुझे बताया गया है कि आमिर सर को ट्रोल करने के लिए लोगों को पैसे दिए जा रहे है। यह जानकर बेहद दुख हुआ और सरासर गलत बात है।' 

अद्वैत चंदन द्वारा अभिनीत, 'लाल सिंह चड्ढा' अकादमी पुरस्कार विजेता 1994 की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है जिसमें टॉम हैंक्स मुख्य भूमिका में थे। यह 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

Web Title: I apologize if I have hurt anyone Aamir Khan said on the boycott of Lal Singh Chaddha

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे