OMG! लॉकडाउन में हिमेश रेशमिया ने 300 गाने किए कंपोज, बड़े प्रोजेक्ट का जल्द करेंगे ऐलान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 15, 2020 03:56 PM2020-07-15T15:56:50+5:302020-07-15T15:57:14+5:30

बॉलीवुड और म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री का जानामाना नाम ह‍िमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने एक बड़ा खुलासा किया है, लॉकडाउन में घर बैठे-बैठे हिमेश रेशमिया ने एक-दो नहीं बल्कि 300 नए गाने कंपोज कर द‍िए हैं

himesh reshammiya has composed 300 new songs in lockdown | OMG! लॉकडाउन में हिमेश रेशमिया ने 300 गाने किए कंपोज, बड़े प्रोजेक्ट का जल्द करेंगे ऐलान

हिमेश रेशमिया ने 300 गाने किए कंपोज (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsहिमेश ने बताया है कि 'मैं बस इंतजार कर रहा हूं क‍ि जल्‍द से जल्‍द मैं इस प्रोजेक्‍ट के बारे में घोषणा करूंगाहिमेश ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय म्‍यूजिक भी दुनिया भर की तरह पूरी तरह स्‍वतंत्र हो

बॉलीवुड और म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री का जानामाना नाम ह‍िमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) को भला कौन नहीं जानता है। हाल ही में हिमेश ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि लॉकडाउन में घर पर बैठे बैठे उन्गोंने 300 गाने कंपोज कर लिए हैं। ये करना खुद में एक बड़ा काम है।

हिमेश ने अपने एक नए प्रोजेक्‍ट के बारे में भी हिंट द‍िया है, जो उनके हिसाब से इंडियन म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री की पूरी शक्‍ल बदलकर रख देगा। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा है कि मैंने एक बहुत बड़े प्रोजेक्‍ट के लिए लगभग 700 गाने बनाए हैं और इनमें से 300 नए गाने मैंने लॉकडाउन के दौरान तैयार किए।


इस प्रोजेक्ट ने मुझे बहुत प्रेरित किया है। ऐसे में साफ है कि अपने नए प्रोजेक्ट में हिमेश कुछ नया लेकर आने वाले हैं। हालांकि इस बात का खुलासा सिंगर ने नहीं किया है।

इतना ही नहीं हिमेश ने बताया है कि 'मैं बस इंतजार कर रहा हूं क‍ि जल्‍द से जल्‍द मैं इस प्रोजेक्‍ट के बारे में घोषणा करूंगा, क्‍योंकि यह पूरी तहर 'गेम चेंजर' साबित होगा।हिमेश ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय म्‍यूजिक भी दुनिया भर की तरह पूरी तरह स्‍वतंत्र हो

Web Title: himesh reshammiya has composed 300 new songs in lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे