हिमाचल के CM ने कहा- कंगना रनौत के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही महाराष्‍ट्र सरकार

By अमित कुमार | Published: September 9, 2020 05:52 PM2020-09-09T17:52:16+5:302020-09-09T17:52:16+5:30

कंगना रनौत के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के इस रवैये पर फैंस लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

Himachal Pradesh CM Jairam thakur targets Maharashtra government on kangana ranaut issue | हिमाचल के CM ने कहा- कंगना रनौत के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही महाराष्‍ट्र सरकार

महाराष्‍ट्र सरकार की हो रही है जमकर आलोचना। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकुछ आलोचकों का कहना है कि कंगना को निशाना बनाया गया, जबकि अन्य दोषियों को छोड़ दिया गया। अब हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी अस मामले पर अपनी राय दी है।

बॉलीवुड एक्‍टर कंगना रनौत के खिलाफ महाराष्‍ट्र सरकार के रवैये से लोगों में आक्रोश का माहौल है। कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले का कुछ हिस्सा ढहाए जाने को लेकर शिवसेना के नेतृत्वा वाली बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को बुधवार को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। सोशल मीडिया पर लगातार शिवसेना की आलोचना की जा रही है। 

अब हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी अस मामले पर अपनी राय दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत के साथ हो रहे व्यवहार को गलत करार देते हुए महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है। हिमाचल प्रदेश के सीएम ने कहा कि जो आचरण महाराष्ट्र सरकार का है ये दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसकी भर्त्सना करता हूं। हिमाचल की बेटी कंगना रनौत ने सिर्फ अपनी आवाज बुलंद की और कुछ बातों का जिक्र किया। उन्होंने (महाराष्ट्र सरकार) प्रतिशोध और बदले की भावना से कार्रवाई की है जो सचमुच में दुर्भाग्यपूर्ण है। 

महाराष्‍ट्र सरकार की हो रही है जमकर आलोचना

वहीं कुछ आलोचकों का कहना है कि कंगना को निशाना बनाया गया, जबकि अन्य दोषियों को छोड़ दिया गया। कंगना (33) ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार शिवसेना के साथ उनकी लड़ाई के कारण उन्हें निशाना बना रही है। कंगना ने कहा कि नगर निकाय को उनके बंगले को निशाना बनाने के बजाए बदहाल सड़कों पर ध्यान देना चाहिए। कंगना ने ट्वीट किया, ‘‘बीएमसी, ये मुंबई की सड़कें हैं और आपको माफिया की कलई खोलने वाली एक अभिनेत्री के घर को ढहाए जाने की चिंता है।’’ 

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया कंगना का साथ

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘कंगना से भरोसा रखने के लिए कहिए। उनके संघर्ष में हम उनके साथ हैं।’’ वरिष्ठ पत्रकार नौजर भरूचा ने कहा, ‘‘अगर बांद्रा-खार इलाके की अधिकांश नई इमारतों की फॉरेंसिक जांच की जाए, तो बड़े पैमाने पर एफएसआई हेरफेर, अवैध मंजिलों, अनधिकृत छज्जों और अवैध निर्माण का खुलासा होगा।’’ 

Web Title: Himachal Pradesh CM Jairam thakur targets Maharashtra government on kangana ranaut issue

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे