अनुच्छेद 370 पर हेमा मालिनी ने कहा, ‘ यह एक ऐतिहासिक फैसला’

By भाषा | Published: August 6, 2019 10:50 AM2019-08-06T10:50:58+5:302019-08-06T10:50:58+5:30

 जम्मू-कश्मीर में लागू संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने ऐतिहासिक करार दिया है।

Hema Malini said on Article 370, "This is a historic decision" | अनुच्छेद 370 पर हेमा मालिनी ने कहा, ‘ यह एक ऐतिहासिक फैसला’

अनुच्छेद 370 पर हेमा मालिनी ने कहा, ‘ यह एक ऐतिहासिक फैसला’

Highlightsहेमा मालिनी ने फोन पर कहा, ‘‘ देश की जनता ने जिस विश्वास के साथ भाजपा को जनादेश दिया थायह फैसला कश्मीर को तरक्की की राह पर ले जाएगा और देश में अमन-चैन स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।’’

 जम्मू-कश्मीर में लागू संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हैं।

हेमा मालिनी ने फोन पर कहा, ‘‘ देश की जनता ने जिस विश्वास के साथ भाजपा को जनादेश दिया था, उस पर खरा उतरने का काम केंद्र सरकार ने किया है। यह फैसला कश्मीर को तरक्की की राह पर ले जाएगा और देश में अमन-चैन स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।’’

वहीं, मथुरा के विधायक एवं राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के उपबंधों को हटाकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने देशवासियों से किए अपने वादे को पूरा किया है। सच्चे अर्थों में यह एक देश, एक विधान और एक प्रधान की बात करने वाले हमारे प्रणेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि है।’’

Web Title: Hema Malini said on Article 370, "This is a historic decision"

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे