कोरोना वायरस को लेकर हेमा मालिनी ने लोगों से शेयर की मन की बात, कहा- यदि चाहते हैं तीसरे लॉकडाउन की जरूरत न पड़े तो...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 27, 2020 09:27 AM2020-04-27T09:27:30+5:302020-04-27T09:27:30+5:30

कोरोना वायरस के कहर के बीच, एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने लोगों के सामने अपनी बात रखी है। हेमा मालिनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Hema Malini released a Video message regarding Coronavirus video viral | कोरोना वायरस को लेकर हेमा मालिनी ने लोगों से शेयर की मन की बात, कहा- यदि चाहते हैं तीसरे लॉकडाउन की जरूरत न पड़े तो...

(फाइल फोटो)

Highlightsहेमा मालिनी ने देश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या पर चिंता जताई है और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। वीडियो में हेमा ने कहा, ''मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सरकार का पूरा सहयोग करें।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी का नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने देश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या पर चिंता जताई है और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में हेमा मालिनी ने कहा, ''साथियों, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। 

देखने में आ रहा है कि कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन भी कर रहे हैं। यदि हम चाहते हैं कि यह लॉकडाउन जल्दी खत्म हो जाए और तीसरे लॉकडाउन की जरूरत ना पड़े और ये जो छोटी-सी छूट मिली है वह समाप्त ना हो तो आपको सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा। फेस मास्क, रुमाल, गमछा या दुपट्टे का इस्तेमाल करें।''

वीडियो में हेमा ने आगे कहा, ''मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सरकार का पूरा सहयोग करें। प्रशासन के नियमों का सख्ती से पालन करें। यदि आपने कोई लापरवाही की तो वह आप और आपके परिवार पर भारी पड़ेगी। मैं चाहती हूं और पूरा देश भी यही चाहता है कि यह लॉकडाउन जल्दी से जल्दी खत्म हो जाए। तो आप घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।''

Web Title: Hema Malini released a Video message regarding Coronavirus video viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे